बिहार सरकार द्वारा राज्य में युवाओं को रोजगार के बहुत अवसर उपलब्ध करवाने व रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण देने के लक्ष्य से 16 दिसम्बर 2016 को बिहार कुशल युवा प्रोग्राम का आरम्भ किया गया है। जिसके माध्यम से राज्य में रोजगार सृजन द्वारा अनेकों युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग प्राप्त हो सकेगा। जिसके तहत राज्य के 15 से 28 वर्ष तक के युवा जो रोजगार प्राप्त करने के लिए बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, वह इसके लिए बिहार कौशल विकास मिशन (Kushal Yuva Program) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा सकेंगे, जिसके बाद ही उन्हें रोजगार हेतु प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा।
इस प्रोग्राम के तहत राज्य के सभी वर्ग के युवाओं को सरकार द्वारा रोजगार प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, परन्तु इसके लिए उन्हें इस प्रोग्राम के अंतर्गत खुद का पंजीकरण करना आवश्यक होगा। जिसमे पंजीकृत युवाओं को क्या-क्या लाभ दिए जाएँगे, ऑनलाइन पंजीकरण के लिए उन्हें क्या पात्रता व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इससे जुडी सभी जानकारी आवेदक हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
यह भी पढ़े :- बिहार छात्रवृत्ति योजना 2022-23
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
Article Contents
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम (KYP)
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की देश में बेरोजगारी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, रोजगार ना होने के कारण देश के शिक्षित युवा भी आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में बेरोजगार शिक्षित युवाओं को उनके कौशल के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए Bihar Skill Development Mission द्वारा लांच किए गए बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के माध्यम से उन सभी युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान किया जाएगा, जिनकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं उत्तीर्ण हो, इसके लिए उन्हें इस प्रोग्राम के तहत सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें संचार कौशल, जीवन कौशल एवं बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता पाठ्यक्रमों को शामिल कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाती है।
कौशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत युवाओं को श्रेणी के आधार पर रोजगार प्राप्त करने हेतु आवेदन के लिए छूट भी दी गई है, जिसमे अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए 31 वर्ष और अनुसूचित जनजाति के 33 वर्ष तक की आयु के युवा योजना में आवेदन कर सकेंगे। इस प्रोग्राम के तहत आवेदक को KYP के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 1000 रूपये के शुल्क का भुगतान करना होगा, जो उन्हें प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद वापस कर दिए जाएँगे।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम की आयु सीमा
श्रेणी | सामान्य | एससी/एसटी/पीडब्लूडी | ओबीसी |
आयु सीमा | 15-28 वर्ष | 15-33 वर्ष | 15-31 वर्ष |
Kushal Yuva Program 2023: Details
आर्टिकल | बिहार कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) |
आरम्भ किया गया | बिहार सरकार द्वारा |
साल | 2023 |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों |
योजना के लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवा |
उद्देश्य | युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना |
आधिकारिक वेबसाइट | skillmissionbihar.org |
बिहार युवा कुशल प्रोग्राम का उद्देश्य
इस प्रोग्राम को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है, जिससे राज्य के वह सभी युवा जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार हैं या कोरोना के कारण वह बेरोजगार हो चुके हैं और रोजगार ना मिलने से वह अपने व अपने परिवार को आर्थिक सहयोग नहीं कर पाते ऐसे सभी युवाओ को बेरोजगार होने के चलते बहुत से मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है। जिसे देखते हुए युवाओं को रोजगार प्रदान करने में सहयोग देने के लिए इन्हे इनके कौशल के आधार पर सरकार बिहार कुशल प्रोग्राम के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कर लाभान्वित करती है, जिससे राज्य में प्रतिदिन बढ़ रही बेरोजगारी पर रोक लगाया जा सकेगा और रोजगार प्राप्त कर युवा आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
कुशल युवा प्रोग्राम रजिस्ट्रेशन फीस भुगतान स्ट्रक्चर
आवेदक द्वारा प्रोग्राम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय बीडीएसएम ( बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन) में ऑनलाइन माध्यम से निम्नलिखित शुल्क का भुगतान करना होगा।
- प्रोग्राम में आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदक को प्रति केंद्र 3000 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- KVP के पाठ्यक्रम से सम्बंधित शुल्क के लिए 1000 रूपये का भुगतान और गैर वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क के लिए 500 रूपये फीस का भुगतान करना होता है।
- इसके अलावा आवेदन रिन्यू करने के लिए 1500 रूपये और कोर्स एप्प्लिकेशन फीस रिन्यू करने के लिए 1000 रूपये का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकेगा।
Bihar कुशल युवा प्रोग्राम के लाभ एवं विशेषताएँ
योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों को दिए जाने वाले लाभ की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
- इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- कुशल युवा प्रोग्राम से युवाओं को ई लर्निंग मोड के माध्यम से प्रशिक्षण वित्तरण किया जाएगा।
- KYP के माध्यम से युवाओं के लिए सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण में संचार कौशल, जीवन कौशल एवं बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता पाठ्यक्रमों को शामिल किया जाएगा।
- राज्य के सभी बेरोजगार युवा प्रोग्राम का लाभ प्राप्त करने के लिए आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगे।
- प्रशिक्ष्ण के दौरान तीनों पाठ्यक्रमों को कवर करने की अवधि 240 घंटे की रखी गई है।
- प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षकों का मूल्यांकन प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्रों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए किया जाएगा।
- योजना में रजिस्ट्रेशन के दौरान आवेदक द्वारा जमा किये गए 1000 रूपये के शुल्क को आवेदक के प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद वापस कर दिए जाएँगे।
- आवेदक युवाओं को कौशलता के आधार पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसके बाद प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद उन्हें उसका सर्टिफिकट भी दिया जाएगा।
- कुशल युवा प्रोग्राम के माध्यम से रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी हो सकेगी , जिससे राज्य में बेरोजगारी की दरों को कम किया जा सकेगा।
Kushal Yuva Program की पात्रता
इस प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदकों की कुछ पात्रताएँ निर्धारित की गई है, जिन्हे पूरा करने वाले आवेदक ही योजना में आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए आवेदेन हेतु पात्रताओं की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
- KVP के अंतर्गत आवेदन करने वाले युवा आवेदक बिहार के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- आवेदक युवा शिक्षित व बेरोजगार होने चाहिए।
- इस प्रोग्राम में आवेदन हेतु आवेदक की आयु 15 की आयु से 28 वर्ष होनी आवश्यक है, जिसमे SC/ST/OBC और पीडब्लूडी नागरिकों को आयु में छूट दी जाएगी।
- आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास होनी आवश्यक है।
- प्रोग्राम के तहत आवेदन करने वाले युवाओं को ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- अन्य राज्य के युवा इस प्रोग्राम में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के दस्तावेज
इस प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास इसके सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, जिनक बिना आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, इसके लिए सभी दस्तावेजों की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड)
- राशन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इस प्रोग्राम के तहत राज्य के जो भी पात्र युवा इसमें आवेदन करना चाहते हैं, वह पंजीकरण की प्रक्रिया यहाँ दिए गए स्टपस को पढ़कर जान सकेंगे।
- आवेदक को सबसे पहले बिहार स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट skillmissionbihar.org पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पार होम पेज पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको कुशल युवा प्रोग्राम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलकर आ जाएगा,जिसमे आपको Click Here to Apply Online के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने योजन का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर आए ओटीपी को दर्ज करके इसे सबमिट कर देना होगा।
- अब फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करके आपको फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
- जिसके बाद आपकी प्रोग्राम में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
कुशल युवा प्रोग्राम लॉगिन प्रक्रिया
योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु लॉगिन करने के लिए आवेदक इसकी लॉगिन प्रक्रिया जानकारी दिए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- आवेदक को सबसे पहले बिहार स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट skillmissionbihar.org पर जाना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने तीन विकल्प खुलकर आ जाएँगे, जिसमे से आपको Kushal Yuva Program Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब लॉगिन करने के लिए आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा, इस तरह आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
BSDC एलॉटमेंट स्थिति देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदक बिहार स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट skillmissionbihar.org पर जाएँ।
- यहाँ होम पेज पर आपको कुशल युवा प्रोग्राम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको मेन्यू में दिए KYP Center Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसमे आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, जिनमे आपको BSDC एलॉटमेंट स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज आपको दिए गए विकल्पों में से अपनी सुविधानुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उसका पीडीएफ खुलकर आ जाएगा, जिसमे आप एलॉटमेंट स्टेटस देख सकेंगे।
सर्टिफिक्टे वेरीफाई करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदक बिहार स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट skillmissionbihar.org पर जाएँ।
- यहाँ होम पेज पर आपको कुशल युवा प्रोग्राम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको सर्टिफिक्टे वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपको अपना सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन नंबर और सेंटर कोड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा, इस तरह आपकी सर्टिफिक्टे वेरीफाई करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पोर्टल पर ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया
इस प्रोग्राम से संबंधित किसी तरह की समस्या होने पर आवेदक इसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे, जिसके लिए उन्हें दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आवेदक बिहार स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट skillmissionbihar.org पर जाएँ।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Grievance के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको Grievance Submission के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज आपके सामने ग्रीवेंस का फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी, शिकायत का विवरण आदि भरना होगा।
- सारी जानकारी भर लेने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद इस प्रोग्राम के अंतर्गत आपकी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
शिकायत की स्थिति ट्रैक करने की प्रक्रिया
जिन भी आवेदकों द्वारा प्रोग्राम से संबंधित किसी तरह की शिकायत दर्ज की गई है, वह अपने शिकायत की स्थिति को भी ट्रैक कर सकेंगे, जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
- सबसे पहले आवेदक बिहार स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट skillmissionbihar.org पर जाएँ।
- अब आपको होम पेज पर Grievance के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको Grievance Tracking के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आप अगले पेज पर ग्रीवेंस नंबर दर्ज करके Print के विकल्प पर क्लिक करें।
- जिसके बाद ग्रीवेंस की सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम से जुड़े प्रश्न/उत्तर
Bihar Kushal Yuva Program बिहार सरकार द्वारा आरम्भ किया गया प्रोग्राम है, जिसके माध्यम से सरकार युवाओं को रोजगार उलब्ध करवाने के लिए उन्हें उनकी योग्यता अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्रदान करवाती है।
KYP के अंतर्गत युवाओं को इस प्रोग्राम के तहत ई लर्निंग मोड द्वारा सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें उनके लिए संचार कौशल, जीवन कौशल एवं बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है।
राज्य के जो भी युवा कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं वह कम से कम 10 वीं पास होने चाहिए।
इस प्रोग्राम के अंतर्गत राज्य के ऐसे युवा जिनके पास कोई रोजगार नहीं है, और उनकी आयु 15 से 28 वर्ष के मध्य है।
KYP के अंतर्गत आवेदन के लिए आवेदक बिहार स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट skillmissionbihar.org पर आवेदन कर सकेंगे।
सबसे पहले आवेदक BSDM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
अब आपको होम पेज पर कुशल युवा प्रोग्राम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब नए पेज पर आप KYP फाइनल एग्जामिनेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
जिसके बाद अगले पेज पर आपके सामने कुशल युवा प्रोग्राम में फाइनल एग्जाम से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम से सम्बंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे जुड़ा कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।