Bhulagan Bihar | बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन कैसे निकालें

BHULAGAN BIHAR PORTAL की शुरुवात बिहार की नितीश सरकार द्वारा राज्य के लोगो को ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा प्राप्त करने के लिए की गई है। इस पोर्टल के जरिये बिहार राज्य के लोग घर बैठे अपनी जमीन से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की नक्शा, जमीन की रसीद, खसरा-खतौनी नक़ल, लगान आदि प्राप्त कर सकते है। साथ ही वे जमीन से जुड़ी और भी कई सुविधाओं का लाभ ले सकते है। और घर बैठे अपना ऑनलाइन जमीन का लगान भरकर रसीद प्राप्त कर सकते है। पहले बिहार के नागरिको को जमीन से जुड़े सभी कामो के लिए तहसील या पंचायत कार्यालय जाना पड़ता था और साथ ही रिश्वत भी देनी पड़ती थी पर अब बिहार सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल होने पर राज्य के लोगो को सहायता मिलेगी समय की बचत होगी और साथ ही भ्रष्टाचार भी कम होगा।

(DBT Agriculture) बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म

Bhulagan Bihar | बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन कैसे निकालें

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

Bhulagan Bihar Portal 2023

योजना का नाम जमीन लगान रसीद
राज्य का नाम बिहार
वर्ष 2023
सम्बंधित विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग , बिहार
पोर्टल का नाम भू लगान पोर्टल
उद्देश्य प्रदेश के लोगो को ऑनलाइन सुविधा देना
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

Bhulagan Bihar पोर्टल : विशेषताएँ और लाभ

  • BHULAGAN BIHAR PORTAL की सहायता से आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है, अब घर बैठे ऑनलाइन जमीन से जुड़े सभी काम कर सकते है।
  • अब इस पोर्टल के जरिये बिहार के लोगो को तहसील या पंचायत कार्यालय जाकर अपनी जमीन की जानकारी लेने के लिए रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी।
  • BHULAGAN BIHAR PORTAL के जरिये बिहार सरकार अब बिहार के सभी कार्यालयों को, लोगो को सुविधा प्राप्त करने के लिए डिजिटाइज्ड कर रही है।
  • बिहार में हो रहे डिजिटाइज्ड से रोजगार की उत्त्पत्ति होगी।
  • इस पोर्टल की सहायता से बिहार के लोगो को अपने लगान के बकाया को चुनने के लिए बार बार कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।
  • अब बिहार के नागरिक कई सेवाओं का घर बैठे लाभ उठा सकते है।
  • इस पोर्टल की सहायता से बिहार के लोग ऑनलाइन लगान भर सकते है, बकाया लगान देख सकते है , जमीन की खसरा खतौनी आदि सब जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • भ्रष्टाचार और घूस खोरी जैसी समस्याओ से बच सकते है।
  • डिजिटल मोड में होने की वजह से अब सभी दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे।

बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन निकलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आपके प्लॉट नंबर या बैंक खता नंबर या आपकी तालुका में पेज संख्या या रैयत का नाम।
  2. मोबाइल नंबर
  3. आपका एड्रेस
  4. ऑनलाइन भुगतान के लिए ATM

बिहार जमीन लगान ऑनलाइन रसीद वे भुगतान

  • सबसे पहले आपको बिहार सरकार द्वारा जारी किये गए राजस्व और भूमि सुधर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पे दिए गए विकल्पों में भू – लगान वाले विकल्प पर जाना है।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको लगान की जानकारी से जुड़े विकल्प मिलेंगे आपको जमीन की रसीद निकालने के लिए ”ऑनलाइन भुगतान करे” के विकल्प पे जाना है।
  • इस बाद आपके सामने अलग पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी जमीन से जुड़ी सभी जानकारी भरनी होगी। इसमें जिला का नाम,अपनी पंचायत का नाम,अपने प्लॉट नंबर, मौजा का नाम भर दे।
  • सबमिट करने के बाद प्लॉट जिसके नाम से है उसका नाम आ जाएगा इसके बाद नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्लॉट का पूरा विवरण आ जाएगा। इसे पढ़कर चेक कर लीजिये।
  • प्लॉट की जानकारी के बाद आपके सामने बकाया राशि का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करके पता चल जाएगा की आपकी कितनी राशि बकाया है।
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करना होगा। ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बाकी सारी जानकारी उपलब्ध होगी। निचे स्क्रॉल करने पर एक बॉक्स होगा उसमे रेमिटर नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस भरकर ” भुगतान करे ” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने पेमेंट मोड का ऑप्शन आएगा उसमे अपना पेमेंट मोड चुने। अपने बैंक को चुनने के बाद आपको अपने ATM नंबर और मोबाइल नंबर पर ऐ OTP को भरकर भुगतान करे।
  • भुगतान करने के बाद आपकी स्क्रीन पे पेमेंट सक्सेसफुल लिखा आजाएगा। इसके बाद लगान रसीद पर क्लिक करके आप अपनी रसीद डाउनलोड कर सकते है

जमीन लगान भुगतान की स्थिति कैसे देखे ?

  • सबसे पहले बिहार जमीन लगान भुगतान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • अब होमपेज पे आपको अलग अलग ऑप्शंस मिलेंगे उसमे आपको भू – लगान केआप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज पर आपको 2 ऑप्शंस मिलेंगे आपको लंबित भुगतान देखे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी TRANSACTION ID को VERIFY करना है।
  • तो यहाँ अब TRANSCATION ID डाले और VERIFY के बटन पर क्लिक करे।
  • इसपर क्लिक करते ही आपके सामने जमीन लगान भुगतान की स्तिथि खुल जाएगी।

PAYMENT FAIL हो जाने के बाद क्या करे ?

आप जब पेमेंट करते है कई बार आपकी पेमेंट फ़ैल हो जाती है और लगान जमा नहीं हो पता ऐसे में अगर आपके पास DEPOSITOR ID और TRANSACTION ID है तो पता लगा सकते है। अगर आपकी पेमेंट कटने के बाद पेमेंट नहीं हुआ होता तो या तो वो पेमेंट बैंक में वापस आ जाता है या पेमेंट हो जाती है। जिसके लिए हेल्पलाइन [email protected] पर DEPOSITOR ID और TRANSACTION ID भेज कर पता कर सकते है।

बिहार में लगान ऑनलाइन कबसे शुरू हुआ ?

1 अप्रैल 2021 से।

ऑनलाइन रसीद या बकाये राशि से सम्बंधित जानकारी और कहा से प्राप्त कर सकते है ?

ऑनलाइन रसीद या बकाये राशि सम्बंधित जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम और राजस्व और भूमि सुधार विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800-345-6215 के माध्यम से ले सकते है

लगान भुगतान और जमीन रसीद के लिए बनाए गए पोर्टल का नाम क्या है ?

पोर्टल का नाम भू -लगान बिहार है।

अगर पेमेंट फ़ैल हो जाए तो क्या होगा ?

यदि आपकी पेमेंट फ़ैल हो जाती है तो पेमेंट बैंक अकाउंट में वापस आ जाएगी या पेमेंट हो जाएगी।

पेमेंट फ़ैल होने पर पेमेंट स्टेटस कैसे जान सकते है ?

अगर आपके पास DEPOSITOR ID और TRANSACTION ID है तो आप [email protected] पर अपनी DEPOSITOR ID और TRANSACTION ID भेजकर पता कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

इस लेख में आपको सभी जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो दिए गए नंबर और डिटेल्स पर संपर्क करे , साथ ही EMIAL के जरिये भी अपनी समस्या सम्बंधित अधिकारी तक पहुंचा सकते है।
हेल्पलाइन नंबर – 1800-345-6215 
EMAIL आईडी – [email protected]

Leave a Comment

Join Telegram