बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण लिंक – Bihar Berojgari Bhatta Yojana Registration

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की बिहार सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान करने व बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने के लिए नई-नई योजनाओं का आरम्भ कर बहुत से प्रयास करती रहती है। बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना भी बिहार सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक महत्त्वपूर्ण योजना है, इस योजना के माध्यम से वह आवेदक युवा जो 12 वीं उत्तीर्ण या ग्रेजुएट हैं, उन सभी को योजना के अंतर्गत उनकी नौकरी लगने तक हर महीने 1000 रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, जिससे बेरोजगारी की समस्या से परेशान युवा मिलने वाली सहायता राशि से अपना खर्चे खुद उठाकर नौकरी की तलाश कर सकेंगे। Bihar Berojgari Bhatta Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए युवाओं को योजना में अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा, जिसके बाद ही उन्हें प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हो सकेगा।

बिहार बेरोजगारी भत्ता: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण लिंक
बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इस योजना के अंतर्गत राज्य के 21 से 35 वर्ष के युवा ही लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए राज्य के जो भी युवा बेरोजगारी भत्ता योजना की पात्रताओं को पूरा करते हैं और योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन पूरा कर सकेंगे। योजना में आवेदन करने के लिए आवेदकों को क्या पात्रता व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और वह इसमें किस प्रकार आवेदन कर सकेंगे इससे जुडी सभी जानकारी आवेदक हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

बिहार बेरोजगारी भत्ता 2023

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना का आरम्भ बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा किया गया है। यह योजना राज्य के युवाओं के लिए एक बहुत ही लाभकारी योजना है, इस योजना के माध्यम से राज्य के वह युवा जो शिक्षित होने के बाद भी रोजगार ना होने के कारण बेरोजगार हैं और उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा या कोरोना के कारण उनकी नौकरी चली गई है जिसके चलते वह अब घर बैठे आर्थिक समस्याओं से जूंझ रहे हैं, ऐसे सभी युवाओं को सरकार नौकरी मिलने तक आर्थिक सहयोग देने के लिए योजना के माध्यम से हर महीने बेरोजगारी भत्ता प्रदान करवा रही है, जिससे वह अपने व अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग कर सकेंगे। बेरोजगारी भत्ता का लाभ केवल उन्ही युवाओं को प्राप्त हो सकेगा, जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये या इससे कम होगी।

Bihar Berojgari Bhatta Yojana : Details

योजना का नाम बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना
शुरुआत की गई मुख्यमंत्री कुमार जी द्वारा
साल 2023
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
संबंधित विभागशिक्षा विभाग, योजना एवं विकास
विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग
योजना के लाभार्थी राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवा
उद्देश्य युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान कर
आर्थिक सहयोग देना
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

राज्य के जिन भी आवेदकों द्वारा Berojgari Bhatta के अंतर्गत आवेदन किया गया है, उन्हें मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना के माध्यम राज्य के बहुत से बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार मिलने तक आर्थिक सहयोग प्राप्त हो सकेगा।
  • राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
  • युवाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।
  • बेरोजगारी भत्ते की सहायता राशि युवाओं को तब तक मिलती रहेगी जब तक उन्हें रोजगार प्राप्त नहीं हो जाता।
  • बेरोजगारी भत्ता योजना के माध्यम से मिलने वाली सहायता राशि से आवेदकों के खातों में हर महीने डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
  • आर्थिक परेशानी से जूझ रहे युवाओं को मानसिक व आर्थिक तनाव का सामना नहीं करना पडेगा।
  • सहायता राशि प्राप्त कर युवा रोजगार की तलाश में अपना खर्च खुद उठा सकेंगे और अपने परिवार को भी आर्थिक सहयोग दे सकेंगे।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु पात्रता

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है, जिसे पूरा करने वाले आवेदकों को ही योजना का लाभ मिल सेकगा, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होने चाहिए, अन्य राज्य के युवा आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
  • बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन हेतु आवेदक युवा 12 वीं पास या ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • आवेदक के पास ना ही किसी तरह का रोजगार उपलब्ध हो और ना ही वह किसी सरकारी विभाग में कार्यरत होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक का बैंक में खाता होना आवश्यक है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

Berojgari Bhatta Yojana के दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, क्योंकि बिना पूरे दस्तावेजों के आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, इसके लिए सभी दस्तावेजों की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।

1. आवेदक का आधार कार्ड 7. बारवीं या ग्रेजुएशन का प्रमाण पत्र
2. निवास प्रमाण पत्र8. घोषणा पत्र
3. पहचान पत्र (पैनकार्ड, वोटर आईडी)9. मोबाइल नंबर
4. आयु प्रमाण पत्र 10. परिवार का आय प्रमाण पत्र
5. राशन कार्ड11. पासपोर्ट साइज फोटो
6. बैंक की पासबुक 12. बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड

बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षित युवाओं को रोजगार प्राप्त होने तक आर्थिक रूप से सहयोग करना है, क्योंकि देश में बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवाओं के लिए अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध ना होने से रोजाना उन्हें रोजगार की तलाश में जगह-जगह भटकना पड़ता है और कई बार अपनी आर्थिक समस्याओं के कारण उनके पास रोजगार ढूंढ़ने के लिए भी पैसे नहीं होते, इनकी इसी समस्या को कम करने के लिए युवाओं को रोजगार उपलब्ध होने तक सरकार इन्हे हर महीने बेरोजगारी भत्ता देकर आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, जिससे यदि कोई युवा अपनी क्षमता अनुसार नौकरी ढूंढ़ने का प्रयास कर रहा है या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है, तो इस बीच वह बिना आर्थिक समस्या के अपना खर्च खुद उठा सकेंगे और अपने परिवार को भी सहयोग दे सकेंगे।

बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

बिहार के जो भी शिक्षित युवा बेरोजगार हैं और बेरोजगारी भत्ता का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जानना चाहते हैं, वह इसकी आवेदन प्रक्रिया दिए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकते हैं।

  • आवेदक को सबसे पहले शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको New Application Registration का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। बिहार-बेरोजगारी-भत्ता-ऑफिसियल
  • अब अगले पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। रजिस्ट्रेशन-फॉर्म
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करना होगा।
  • ओटीपी दर्ज करके आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपको आपका यूजर नाम और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा, जिससे आप लॉगिन कर सकेंगे।
  • इस तरह आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

बेरोजगारी भत्ता योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को पहले पोर्टल पर लॉगिन करना होगा, जिसके बाद वह आवेदन पूरा कर सकेंगे, जिसकी प्रक्रिया वह यहाँ दिए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • आवेदक को पंजीकरण के बाद होम पेज पर आना होगा।
  • अब आपको लॉगिन डैशबोर्ड में अपना यूजर नाम, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    बेरोजगारी-भत्ता-योजना-लॉगिन
  • लॉगिन के बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भर लेने के बाद आपको उसमे माँगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर देना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म की जाँच करके आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह योजना में आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • जिसके बाद अधिकारीयों द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की जाँच की जाएगी, जिसमे सभी जानकारी सही होने पर आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक इसकी आवेदन स्थिति की जाँच भी कर सकेंगे, इसके लिए वह दिए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन स्थिति देख सकेंगे।

  • सबसे पहले आवेदक को शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में Application Status फॉर्म खुलकर आ जाएगा। एप्लीकेशन-स्टेटस-चेक
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी, जिसमे आप या तो अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या अपने आधार नंबर में किसी एक नंबर का चयन करके आवेदन स्थिति देख सकते हैं।
  • यदि आप रजिस्ट्रेशन नंबर का चयन करते हैं तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्म तिथि और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • और यदि आप अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करते हैं तो आपको अपना आधार नंबर, जन्म तिथि और दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट कर देना होगा।
  • जिसके बाद अगले पेज पर आपके आवेदन स्थिति की सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।

पोर्टल पर डिपार्टमेंट लॉगिन करने की प्रक्रिया

डिपार्टमेंट लॉगिन करने के लिए आवेदक दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको डिपार्टमेंट लॉगिन के विकल्प क्लिक करना होगा। डिपार्टमेंट-लॉगिन
  • इसके बाद आपको लॉगिन फॉर्म में अपनी एम्प्लॉयमेंट आईडी, पासवर्ड और ओटीपी दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, इस तरह आप डिपार्टमेंट लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

डिपार्टमेंट यूजर क्रिएट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ लॉगिन डैशबोर्ड मे आपको Create Department User के विकल्प क्लिक करना होगा। डिपार्टमेंट-यूजर-क्रिएट-करें
  • अब अगले पेज में आपके सामने यूजर फॉर्म आ जाएगा, जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • जैसे आपकी एम्प्लोयी आईडी, एम्प्लोयी नाम, यूजर टाइप, डिस्ट्रिक्ट, आधार नंबर, ईमेल, मोबाइल नंबर, स्टेटस और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी डिपार्टमेंट यूजर क्रिएट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

फीडबैक या शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

योजना से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर आवेदक इसका फीडबैक या शिकायत भी पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको Feedback & Grievance के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    फीडबैक-शिकायत-दर्ज-करें
  • अब अगले पेज पर आपके सामने फॉर्म आ जाएगा, जिसमे आपको नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर,इश्यू, डिस्ट्रिक्ट, मैसेज और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • सारी जानकारी भर लेने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरहपोर्टल पर आपका फीडबैक या शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया

बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक अब इसके पोर्टल के अलावा आप इसका मोबाइल एप्प डाउनलोड करके भी योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

  • मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए आवेदक या तो आवेदक योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर मोबाइल एप्प डाउनलोड करके या अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके लिए आवेदक को गूगल प्ले स्टोर में सर्च बॉक्स में युवा निश्चय मोबाइल एप्प टाइप करके सर्च करना होगा। मोबाइल-एप्प-डाउनलोड
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर मोबाइल एप्प खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको मोबाइल एप्प के सामने इनस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इनस्टॉल पूरा हो जाने के बाद आपके फ़ोन में मोबाइल अप्प डाउनलोड हो जाएगा।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

योजना के अंतर्गत जो आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं वह दी गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकेंगे।

  • सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में अपने सभी दस्तावेजों को लेकर जाना होगा।
  • यहाँ आपको आधकारी से बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन के लिए फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पता, लिंग, मोबाइल नंबर आदि आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • जानकारी भर लेने के बाद आपको उसमे माँगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपको अपने फॉर्म को कार्यालय में ही जमा करवा देना होगा।
  • इस तरह आपकी बेरोजगारी भत्ता योजना में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Bihar Berojgari Bhatta Yojana से जुड़े प्रश्न/उत्तर

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ कीन्हे प्राप्त हो सकेगा ?

इस योजना का लाभ राज्य के वह युवा जो 12 वीं या ग्रेजुएट पास हैं, परन्तु उनके पास कोई रोजगार नहीं है वह सभी इसमें आवेदन कर सकेंगे।

Bihar Berojgari Bhatta Yojana के अंतर्गत आवेदक युवाओं को कितनी सहायता राशि प्रदान की जाएगी ?

इस योजना के अंतर्गत राज्य के युवाओं को 1000 रूपये का बेरोजगारी भत्ता प्रदान की जाएगी।

बेरोजगारी भत्ता योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए कहाँ जाना होगा ?

बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन के लिए आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।

Bihar Berojgari Bhatta Yojana में आवेदन करने वाले युवाओं के परिवार की वार्षिक आय कितनी निर्धारित की गई है ?

योजना में आवेदन करने वाले युवाओं के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये या इससे कम होनी चाहिए।

बेरोजगारी भत्ता का लाभ आवेदक युवाओं को कितने समय के लिए दिया जाएगा ?

आवेदक युवा की नौकरी लगने तक उन्हें रोजगार प्राप्त हो सकेगा।

Bihar Berojgari Bhatta Yojana में ऑफलाइन आवेदन के लिए कहाँ जाना होगा ?

ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक अपने क्षेत्र में रोजगार कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

हेल्पलाइन नंबर

योजना से जुडी किसी भी तरह की जानकारी या समस्या होने पर आवेदक इसके टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर : 1800 3456 444 पर भी संपर्क अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकेंगे।

बेरोजगारी भत्ता योजना से सम्बंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे जुड़ा कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram