भू नक्शा उत्तराखंड 2023 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें ? – Uttarakhand Bhu naksha

भू नक्शा उत्तराखंड में आने वाली समस्त भूमि का नक्शा या भूलेख आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इसमें राजस्व विभाग द्वारा अपने नागरिकों को उनके जमीन का Map या भूमि से जुड़ी सारी जानकारी उसके खसरा या खतौनी नंबर द्वारा उपलब्ध कराया जाता हैं जिससे वो अपनी जमीन के नक्शे को आसानी से देख सकते हैं और अपने उपयोग में ला सकते हैं। इसके द्वारा नागरिक अपने जिला, तहसील, और गांव के किसी भी जमीन का मैप देख सकते हैं। भू नक्शा उत्तराखंड को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है इसे देवभूमि पोर्टल भी कहते है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर जमीन से जुड़ी सारी जानकारी जैसे खाता धारक का विवरण, खसरा नंबर, भू नक्शा आदि होती है। अतः आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल : ऑनलाइन चेक करे

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
भू नक्शा उत्तराखंड 2022 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें ? -  Uttarakhand Bhu naksha
Uttarakhand Bhu naksha

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भू-नक्शा उत्तराखंड से सम्बंधित जानकारी तथा भू नक्शा उत्तराखंड को चेक और डाउनलोड कैसे करें बताने जा रहे हैं यदि आप इन सभी जानकारियों को जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

भू नक्शा उत्तराखंड क्या है ?

देश के सभी राज्यों में राजस्व विभाग द्वारा सभी नागरिकों को Bhu Naksha Uttarakhand उपलब्ध कराया जाता है, जिसमे नागरिकों को अपने-अपने भू नक्शा उपलब्ध कराये जाते है जिससे यह प्रमाणित किया जाता है कि वह उस व्यक्ति की स्व भूमि है अर्थात उस जमीन पर उसका अधिकार माना जाता है। इसी प्रकार उत्तराखंड राज्य में आने वाली जितनी भी भूमि होगी उसे भू नक्शे में दिया गया है।

कोई भी व्यक्ति जो उत्तराखंड में जमीन को खरीद या बेच रहा है उसे उस जनपद के तहसील भू विभाग में जा कर उसकी रजिस्ट्री करनी पड़ती है और तब उसे खसरा नंबर प्राप्त हो जाता है जिससे यह प्रमाणित होता है की वह उस भू को खरीद या बेच लिया है और इससे वह अपनी जमीन के भू नक्शे को भी प्राप्त कर सकता है। रजिस्ट्री करने के बाद इसे ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया जाता है जिससे आप नक्शा या जमीन से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

उत्तराखंड बेरोजगार पंजीकरण: कैसे भरें ऑनलाइन फॉर्म

Uttarakhand Bhu-naksha 2023 Highlights

आर्टिकल भू नक्शा उत्तराखंड
वर्ष 2023
उद्देश्य भू नक्शा उत्तराखंड चेक करना
माध्यम ऑनलाइन
विभाग राजस्व विभाग
ऑनलाइन पोर्टल bhulekh.uk.gov.in

भू नक्शा उत्तराखंड ऑनलाइन का उद्देश्य

उत्तराखंड भू लेख पोर्टल पर भू नक़्शे को ऑनलाइन माध्यम से जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को उनकी जमीन से जुडी जानकारी देखने की सुविधा प्रदान करना है, जिससे आवेदक पोर्टल पर एक ही जगह खुद को पंजीकृत कर, भू नक़्शा के माध्यम से अपनी स्व भूमि के विवरण के साथ-साथ खुद की जानकारी नक़्शे में पोर्टल पर प्राप्त कर सकेंगे, इससे डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से आवेदक के समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी और अपनी भूमि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

भू नक्शे की आवश्यकता

इस प्रक्रिया में हम भू नक्शे की आवश्यकता के बारे में यानि इसकी आवश्यकता आपको कहां-कहां पड़ती है या पड़ सकती है सभी जानकारी बताने जा रहे हैं यदि आप भू नक्शे की आवश्यकता को जानना चाहते हैं तो इसे ध्यान से पढ़े।

  • भू नक्शे की आवश्यकता सबसे अधिक अपनी सीमाओं को देखने के लिए पड़ती है।
  • इसकी आवश्यकता किसानों को सरकार से मिलने वाली योजनाओं में भी पड़ती है।
  • इसकी आवश्यकता किसान क्रेडिट कार्ड तथा खेतों से मिलने वाले लाभ में भी पड़ती है।
  • सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं में खाता खतूनी की नकल मांगी जाती है।
  • इसकी आवश्यकता किसी जमीन को खरीदने और बेचने के लिए भी पड़ती है।
  • इसका उपयोग सरकार द्वारा सरकारी जमीन की सीमाओं को देखने के लिए भी किया जाता है।
  • इसकी आवश्यकता जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी में भी किया जाता है।

Bhu Naksha Uttarakhand ऑनलाइन चेक करने के लाभ

भू नक्शा उत्तराखंड पोर्टल ऑनलाइन चेक करने से जुड़े लाभ की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • ऑनलाइन भू नक्शे को चेक करने से आपको तहसील के राजस्व विभाग में नहीं जाना पड़ेगा।
  • इससे घर बैठे ही आप अपने भू नक्शे को देख सकते हैं।
  • ऑनलाइन भू नक्शे या भू लेख को डाउनलोड कर आप सरकार से मिलने वाली योजाओं में लाभ उठा सकते हैं।
  • इसके द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल की मदद से किसी भी जमीन का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन भू नक्शा को चेक करने से आपके समय की भी बचत होती है।

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2023

भू नक्शा उत्तराखंड 2023 में आने वाले जनपद

उधम सिंह नगरटिहरी गढ़वाल
देहरादूनहरिद्वार
चम्पावतनैनीताल
अल्मोड़ापिथौरागढ़
पौड़ी गढ़वालरुद्रप्रयाग
उतरकाशीबागेश्वर
चमोली

भू नक्शा उत्तराखंड 2023 चेक कैसे करें ?

इस भू नक्शे उत्तराखंड को चेक के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह का उपयोग किया जाता है लेकिन वर्तमान समय में ऑनलाइन साइट खुल नहीं रही है क्योकि राजस्व विभाग द्वारा इसे अपडेट किया जा रहा है, किन्तु कुछ समय बाद ही उत्तराखंड भू विभाग द्वारा आपको ऑनलाइन भू नक्शा प्राप्त करवा दिया जायेगा। लेकिन जमीन से जुड़ी अन्य जानकारी अभी भी आपको इसकी ऑफिसियल वेब साइट पे मिल जाएगी, जिसकी जानकारी आप पोर्टल पर चेक कर सकते हैं।

ऑफलाइन भू नक्शा या भूलेख उत्तराखंड चेक करने की प्रक्रिया

यदि आप भू नक्शे या भूलेख को ऑफलाइन प्राप्त करना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर आप भू-नक्शा तथा भूलेख प्राप्त कर सकते हैं।

  1. ऑफलाइन भू नक्शे को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जनपद के तहसील जाना होगा।
  2. तहसील में राजस्व विभाग में जा कर आपने आवेदन पत्र भर ले।
  3. आवेदन पत्र को भरने के साथ उसमे आपने खसरा नंबर या खतौनी नंबर को भी भरें।
  4. इसके बाद आवेदन पत्र को भू विभाग अधिकारी के पास जमा कर दे।
  5. आवेदन पत्र को जमा करने के बाद आपके खसरा या खतौनी नंबर को देख कर आपको भू नक्शा या भू लेख उपलब्ध करा दिया जायेगा।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल : ऑनलाइन चेक करे

ऑनलाइन भू नक्शा या भूलेख उत्तराखंड को चेक करने की प्रक्रिया –

इस प्रक्रिया में हम आपको उत्तराखंड भूलेख से संबधित जानकारी कैसे प्राप्त करें या आप अपना भूलेख कैसे प्राप्त कर सकते हैं बताने जा रहे है यदि आप उत्तराखंड राज्य के निवासी हैं और अपने जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।

  1. सर्वप्रथम भू नक्शा उत्तराखंड की ऑफिसियल वेब साइट bhulekh.uk.gov.in पर जाएं।
  2. अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा।
  3. इसके बाद होम पेज के Public ROR पर जायें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
भू नक्शा उत्तराखंड
  1. पब्लिक ROR पर जाने के बाद आपके सामने भूलेख उत्तराखंड पेज खुल जाता है।
  2. इसके बाद दी गयी सूची से अपने जनपद, तहसील, और ग्राम के नाम को चुनें ।
उत्तराखंड-भूलेख-नकल
  1. इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज खुल जाता है इसमें आप अपना खसरा नंबर,खाता संख्या, या खाता धारक के नाम में से किसी एक को भर लें।
  2. सारे विवरण भरने के बाद खोजे पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करने के बाद अपने नाम को चुन ले तथा उद्धरण देखें पर क्लिक कर दे।
भू-नक्शा-उत्तराखंड
  1. इसके बाद आपके सामने जमीन से जुड़ी सारी जानकारी आ जाती है इसे आप प्रिंट भी करवा सकते हैं।

Bhulekh Uttarakhand पोर्टल पर लॉगिन प्रक्रिया

पोर्टल पर लॉगिन करने हेतु आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। यहाँ हमने आपको लॉगिन करने की प्रोसेस बहुत ही आसान से स्टेप्स के माध्यम से बतायी है। लॉगिन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • सर्वप्रथम आवेदक भू लेख उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट bhulekh.uk.gov.in पर जाएँ।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे जैसे :- बोर्ड ऑफ़ रेवेनुए एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगिन, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगिन, तहसील एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगिन, तहसील म्युटेशन लॉगिन, तहसील रिपोर्ट लॉगिन, स्वामित्व यूजर लॉगिन, डिस्ट्रिक्ट विलेज मैपिंग लॉगिन। भू-लेख-पोर्टल-उत्तराखंड
  • जिनमे से आपको अपनी कैटेगरी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको अपना यूजर नाम, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा। उत्तराखंड-भूलेख-पोर्टल-लॉगिन
  • जिसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

भूलेख मोबाईल App डाउनलोड कैसे करें ?

अब आप अपनी भूमि का रिकार्ड ऑनलाइन मोबाईल एप से भी देख सकते हैं । भूलेख उत्तराखंड एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।

भूलेख मोबाईल App का डाउनलोड लिंक :- Click here

डाटा रूपांतरण एवं अपलोड कैसे करें ?

यदि आप भू लेख से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी को बदलने एवं अपलोड करना चाहते हैं तो निम्न चरण को फॉलो कर आप जानकारी को चेंज एंड अपलोड कर सकते है।

  • सर्वप्रथम भू लेख उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट bhulekh.uk.gov.in पर जाये।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए Conversion and Upload पर क्लिक करें।
  • Conversion and Upload पर क्लिक करने के बाद डाटा रूपांतरण एवं अपलोड का पेज खुल जाता है
  • इस पेज पर दिए गए विवरण [ प्रयोगकर्त्ता ,पासवर्ड और captcha कोड] को भरकर लॉगिन login पर क्लिक कर दें।
    भू-नक्शा-उत्तराखंड
  • लॉगिन करने के बाद आप कोई भी डाटा को बदल एवं अपलोड सकते हैं।

देवभूमि उत्तराखंड भूलेख एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया

आवेदक अपने मोबाइल पर भी भूलेख देखने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपने फ़ोन में उत्तराखंड भूलेख एप्प डाउनलोड करना होगा, जिसके माध्यम से वह पोर्टल की तरह ही भू नक़्शे को देख व आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे, जिसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया व दिए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • देवभूमि भूलेख मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए आवेदक को सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा।
  • अब आपको सर्च बॉक्स मे Uttarakhand Bhulekh App टाइप करके सर्च करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर मोबाइल एप्प खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इनस्टॉल पूरा हो जाने के बाद आपके फ़ोन में एप्प डाउनलोड हो जाएगा, जिसमे लॉगिन करके आप भूलेख से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

भू नक्शा उत्तराखंड से सम्बंधित प्रश्न

भू नक्शा उत्तराखंड क्या हैं ?

भू नक्शा उत्तराखंड, उत्तराखंड राज्य की सीमा के अंतर्गत आने वाली सभी सीमाओं का मैप यानि नक्शा है जिसमे सभी जिले, तहसील, और गांव सम्मलित हैं।

भू नक्शा उत्तराखंड को ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें ?

उत्तराखंड भू-नक्शा को ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड कि ऑफिसियल साइट पर जा कर अपने जिले तहसील और गांव का नाम या खतौनी नंबर को डालकर मैप प्राप्त कर सकते हैं।

Bhu-naksha उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

भू नक्शा या भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट bhulekh.uk.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

भू नक्शे की आवश्यकता कहाँ होती है ?

भू नक्शे की आवश्यकता सबसे अधिक सरकार द्वारा किसानों को मिलने वाली योजनाओ में पड़ती है और इसका उपयोग अपनी सीमाओं को देखने के लिए भी किया जाता है।

देवभूमि पोर्टल क्या है ?

देवभूमि पोर्टल उत्तराखंड भू नक्शे तथा भूलेख को प्राप्त करने की ऑफिसियल साइट है।

Bhu-naksha Uttarakhand से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ सम्पर्क करें ?

Bhu-naksha Uttarakhand से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर:- 0135 -266344, 0135- 266308 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

भू लेख उत्तराखंड द्वारा खाता धारक के नाम से जानकारी कैसे प्राप्त करें ?

,भू लेख उत्तराखंड की ऑफिसियल वेब साइट के पब्लिक ROR पर जा कर जनपद, तहसील, ग्राम तथा खाता धारक का नाम दर्ज कर जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।

क्या भूमि को खरीदने व बेचने के समय भी भू-नक़्शे की आवश्यकता होती है ?

जी हाँ भूमि को खरीदने व बेचने के समय भी नागरिक के पास उसका भू-नक़्शा होना आवश्यक है।

भू नक्शा ऑफलाइन प्राप्त करने की क्या प्रक्रिया है ?

भू नक्शा ऑफलाइन प्राप्त करने के लिए आवेदक तहसील कार्यालय के राजस्व विभाग में जाकर भू नक्शा प्राप्त करने के लिए आवेदन आवेदन तैयार करें, और आवेदन तैयार करते समय अपने जमीन का खसरा नंबर भी अवश्य भरकर अपने हस्ताक्षर कर ले और इसे कार्यालय में ही जमा करवा दें। जिसके बाद निर्धारित समय पर आपको आपकी भू नक्शा कॉपी दे दी जाएगी।

देवभूमि पोर्टल पर कितने जनपदों के भूलेख प्राप्त कर सकते हैं ?

देवभूमि पोर्टल पर उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों के भूलेख प्राप्त किया जा सकता है।

हेल्पलाइन नंबर

उत्तराखंड भू नक़्शे से सम्बंधित सभी जानकरी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है, परन्तु फिर भी यदि आपको को कोई अन्य जानकारी या समस्या हो तो इसके लिए आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर 0135 -266344, 0135- 266308 पर संपर्क कर समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं या नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में मैसेज करके पूछ सकते है। आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जायेगा।

Leave a Comment