Bank of Baroda का बैलेंस कैसे चेक करे? 8 आसान तरीके हिंदी में जाने

यदि आप बिना बैंक में पासबुक अपडेट किए अपना अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आजकल सभी बैंकों के द्वारा अलग-अलग तरीके से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको 8 आसान तरीकों से Bank of Baroda का बैलेंस चेक करने की जानकारी देंगे। सभी के पास Smarphone का होना आजकल आम बात हो गई है। सभी लोग अपना बैंकिंग का काम ज्यादातर ऑनलाइन ही करते हैं और इस से हमे सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हमें बिना बैंक में जाए अपने घर से ही सभी जानकारी मिल जाती है। तो आप Bank of Baroda का बैलेंस चेक करे इन 8 आसान तरीके से।

बस एक मिस कॉल से जान सकते हैं अपने अकाउंट का बैलेंस

Bank of Baroda का बैलेंस चेक करे
Bank of Baroda का बैलेंस कैसे चेक करे? 8 आसान तरीके हिंदी में जाने

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

Bank of Baroda (BOB) बैलेंस चेक कैसे करे ?

बैंक को बड़ौदा बहुत ही प्रचलित बैंकों में से एक है इसका हेडक्वार्टर गुजरात के वडोदरा में स्थित है। इसकी शाखाएं पूरे विश्व के 20 देशों में स्थित है तथा साथ ही Bank of Baroda के कुल 131 मिलियन कस्टमर का नेटवर्क है। लोग इस बैंक को काफी पसंद भी करते हैं। बैंक को बड़ौदा एक पब्लिक सेक्टर बैंक है। वर्ष 2021 में बैंकिंग सेक्टर में बहुत बदलाव हुए काफी सारे बैंकों को मर्ज किया गाय। ऐसे में कस्टमर्स को यह समझ नहीं आ रहा ही कि वह किस तरह से अपने बैंक बैलेंस चेक करें ? कौन सी एप डाउनलोड करके अपने अकाउंट की जानकारी लें। तो आज यह पोस्ट ख़ास इसी बात को ध्यान में रखकर लिखा गया है जिसमें Bank of Baroda का बैलेंस 8 आसान तरीके से चेक करने की जानकारी दी गई है। नीचे दिए गए तरीकों में से किसी एक तरीके से आप अपने खाते में बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।

बंद बैंक अकाउंट कैसे चालू करें 2023 के इस नए तरीके से

1- SMS/Message की मदद से BOB का of Balance कैसे जाने

Bank of Baroda का बैलेंस चेक करे
  • बैंक को बड़ौदा अपने सभी कस्टमर्स की सुविधा का बेहद ख़ास ख्याल रखती है इसीलिए अब सभी कस्टमर्स SMS की मदद से अपने खाते की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए ये ज़रूरी है कि आपका नंबर बैंक से लिंक होना चाहिए। SMS से अकाउंट बैलेंस की जानकारी लेने के लिए आपको नीचे बताए गए मेसेज को टाइप करना होगा।
  • “BAL<space>Last 4 Digit of Account Number” को लिखकर 8422009988 नंबर पर भेज दें।
  • SMS सेंड होने के बाद आपको बैंक बैलेंस का मेसेज प्राप्त हो जाएगा।

2- Missed Call से BOB का Balance कैसे Check करे?

बैंक को बड़ौदा
  • यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा का अभाव है और आप Bank of Baroda का अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप अपने बैंक में Registered Mobile Number से इस नंबर 8468001111  पर मिस कॉल करके बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप जैसे ही 8468001111 नंबर पर कॉल करोगे कट हो जाएगी 2-3 रिंग जाने के बाद कॉल automatically कॉल डिसकनेक्ट हो जाएगा। इसके बाद बैंक की तरफ से आपके पास एक मेसेज रिसीव होगा जिसमें आपके अकाउंट के बैलेंस की जानकारी होगी।

3- USSD Code से Bank Of Baroda का Balance कैसे Check करे?

Bank of Baroda का बैलेंस चेक करे
  • अगर आपके पास इंटरनेट नहीं और ना ही फ़ोन में बैलेंस है तब भी आप अपने Bank of Baroda के अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं और ये होते है USSD Code की मदद से, इसके बारे में शायद काम लोगों को ही जानकारी होगी।
  • USSD Code से भी आप अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। हर कोई बैंक अपने कस्टमर्स को ये सुविधा देता है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल से *99*48# dial करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आयंगे जिसमें से आपको balance inquiry के ऑप्शन का चयन करना है। इस प्रकार से भी आप इसे चेक कर सकते हैं।

4- ATM Machine की मदद से BOB का बेलेंस कैसे जाने।

बैंक को बड़ौदा
  • ATM की मदद से भी आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह तरीका तो सभी को पता ही होगा और ये बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी ATM Machine पर जाना होगा।
  • ATM में आप कार्ड एंटर करके अपने 4 डिजिट पिन को डालकर account balance पर क्लिक करके अपने खाते के बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।

5- Internet Banking से Bank Of Baroda का Balance कैसे जाने।

Bank of Baroda का बैलेंस कैसे चेक करे? 8 आसान तरीके हिंदी में जाने
  • डिजिटल की दुनिया में हर चीज़ डिजिटल तरीके से उपलब्ध है, बैंक में भी अब इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए बैलेंस की जानकारी ली जा सकती है। यदि आपके पास नेट बैंकिंग की सर्विस उपलब्ध है तो आप आसानी से बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही Internet banking की मदद से अपने खाते से सम्बंधित अन्य जानकारी भी ली जा सकती है।
  • नेट बैंकिंग की मदद से बैलेंस चेक करने के लिए आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना User Id और Password एंटर करके लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आप Balance Inquiry के ऑप्शन में जाकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।

6- Mobile Banking से Bank Of Baroda का Balance कैसे Check करे?

बैंक को बड़ौदा का बैलेंस कैसे चेक करे? 8 आसान तरीके हिंदी में जाने
  • आजकल सभी बैंकों का अपना एक Official App होता है जिसकी मदद से कस्टमर्स अपने खाते से सम्बंधित सभी जानकारियों को एक जगह देख सकता है। इसमें आपको बैंक की सभी facility मिलती है चाहे बैलेंस ट्रांसफर हो या बैलेंस चेक।
  • Mobile Banking से अपना बैलेंस चेक करने के लिए आपको BOB का Official App डाउनलोड करके और उसमें Registration करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप उसमें अपने User Id और Password को डालकर लॉगिन करके balance inquiry section में जाकर Balance चेक कर सकते हैं।

7: BOB Bank Passbook की Help से Balance कैसे Check करे?

बैंक को बड़ौदा
  • अगर आप टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा नहीं जानते या फिर कोई बड़े बुजुर्ग लोग हैं तो उनके लिए भी बैंक ने ख़ास ख़याल रखते हुए ये वाला तरीका दिया है। आप पासबुक की मदद से भी अपने अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं।
  • Passbook से अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और उसमें Entry करवानी होगी। जिसमें आपके खाते का शेष बैलेंस उसमें अपडेट हो जाएगा।
  • या फिर आप पासबुक मशीन की मदद से भी खुद यह काम कर सकते हैं बस आपको उसमें आपको बैंक से बार कोड लगाना होगा। उसके बाद उसे स्कैन करके अपने खाते की जानकारी ले सकते हैं।

8: Bhim App, Phone Pay, Paytm और Gpay की मदद से BOB का balance कैसे check करे?

बैंक को बड़ौदा का बैलेंस कैसे चेक करे? 8 आसान तरीके हिंदी में जाने
  • आज के समय में अधिकतर लोग UPI App का उपयोग करते हैं। जिनमें Phone Pay, Gpay, Paytm और Bhim App मौजूद हैं। इनमें से आप किसी भी एक एप का इस्तेमाल करके आसानी से अपने अकाउंट बैलेंस को देख सकते हैं।
  • बस आपको इन App में अपने बैंक लो लिंक करना है और उसी नंबर से रजिस्टर्ड करना है तो बैंक और आधार कार्ड में हो।

Bank of Baroda का बैलेंस कैसे चेक करे? सम्बंधित प्रश्न

Bank of Baroda का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

Bank of Baroda का कस्टमर केयर नंबर +91-1800-102-4455 है।

मोबाइल से Bank of Baroda का अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें ?

Bank of Baroda का बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल से 8468001111  इस पर मिस कॉल करें।

Bank of Baroda की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

Bank of Baroda की ऑफिसियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in है।

SMS भेजकर BOB का बैलेंस चेक कैसे करें ?

“BAL<space>Last 4 Digit of Account Number” लिखकर 8422009988 नंबर पर भेज दें।

Leave a Comment

Join Telegram