मई माह में बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। रिज़र्व बैंक द्वारा जारी हॉलिडे लिस्ट के मुताबित मई माह में बैंक कर्मचारियों को कुल 12 दिनों की छुट्टियां दी जाएँगी ऐसे में बैंक कर्मी हॉलिडे (Bank Holiday) का मजा ले सकते है। हालांकि आरबीआई द्वारा जारी लिस्ट के मुताबित इसमें संडे और सेकंड सैटरडे की छुट्टियों को भी शामिल किया गया है। अलग-अलग स्टेटस में अलग-अलग जयंतियां और त्यौहार मनाये जाते है ऐसे में अलग-अलग राज्यों के लिए छुट्टियां भी अलग-अलग रखी गयी है। सभी कर्मचारियों को अपने राज्य के अनुसार प्रदान की गयी छुट्टियों सम्बंधित लिस्ट देखना फ़ायदेमन्द रहेगा।
12 दिन बंद रहेंगे बैंक – Bank Holiday
मई माह में मजदूर दिवस, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया, रविन्द्रनाथ टैगोर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा और ईद जैसे प्रमुख दिवस पड़ रहे है ऐसे में सभी कर्मचारियों को अधिक दिनों की छुट्टी का फायदा मिलने वाला है। हालांकि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिवस की छुट्टियां रखी गयी है। बैंक द्वारा राज्य में मनाये जाने वाले त्योहारों और जयंती के अनुसार ये छुट्टियां प्रदान की जाएगी। अगर इनमे रविवार और शनिवार की छुट्टियों को भी जोड़ दे तो यह आंकड़ा 12 दिनों तक पहुंच जाता है जिससे बैंक कर्मचारियों को लाभ मिलने वाला है।
ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट
मई माह में पड़ने वाली प्रमुख छुट्टियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है :-
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
- 1 मई (रविवार):महाराष्ट्र दिवस एवं विश्व मजदूर दिवस
- 2 मई (सोमवार): रमजान ईद/ईद उल फितर (देश में सिर्फ केरल राज्य में बैंक बंद)
- 3 मई (मंगलवार): भगवान श्री परशुराम जयंती/बसावा जयंती/रमजान ईद (ईद-उल-फितर)/अक्षय तृतीया (देश के सभी राज्यों में बैंक बंद केरल को छोड़ कर)
- 8 मई: रविवार
- 9 मई (सोमवार): रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (देश में सिर्फ त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद)
- 14 मई (शनिवार): माह का दूसरा शनिवार
- 15 मई: रविवार
- 16 मई (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश के बैंक बंद)
- 22 मई: रविवार
- 24 मई (मंगलवार): काजी नजरूल इस्लाम जयंती (देश में सिक्किम राज्य में बैंक बंद), सिक्किम स्थापना दिवस
- 28 मई (शनिवार):माह का चौथा शनिवार
- 29 मई: रविवार
चालू रहेगी ऑनलाइन बैंकिंग
हालांकि मई माह में अधिकांश दिन बैंक बंद रहेंगे ऐसे में ग्राहकों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। वे ऑनलाइन माध्यम से अपने बैंक सम्बंधित काम और वित्तीय लेन-देन कर सकते है। साथ ही ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई और फ़ोन बैंकिंग के माध्यम से ग्राहक अपने रोजमर्रा के कामकाजो को निपटा सकेंगे। साथ ही ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये बैंको द्वारा ऑनलाइन बैंकिंग सम्बंधित कामकाज को चालू रखा गया है जिससे की ग्राहकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।