यदि आप का किसी भी बैंक में खाता है और आप उस बैंक अकाउंट को किसी कारणवश बंद कराना चाहते हो तो आपको इसके लिए एप्लीकेशन लिखनी होती है।
आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे बैंक खाता बंद करने के लिए इसके बारे में जानकारी देंगे। आप बैंक खाता बंद करने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे इसके बारे में बताएँगे। जिससे आपको बैंक खाता बंद करने में आसानी होगी।
आप ऑनलाइन भी अपना बैंक अकाउंट क्लोज करा सकते हैं किन्तु ज्यादातर बैंक ऑनलाइन बैंक अकाउंट को बंद करने जैसी सुविधा नहीं देते हैं। बैंक अकाउंट क्लोज के लिए आपको लिखित या प्रिंटेड लेटर देना होता है।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
आज कल लोग कैश इस्तेमाल कम करके चेक या ऑनलाइन ट्रांसक्शन का प्रयोग करते है। चेक कैसे भरा जाता है यह जानकारी कम लोगो को होती है क्यूंकि चेक का उपयोग ज्यादातर अधिक धनराशि के लिए किया जाता है।
Article Contents
Bank Account Close Application Highlights
कई बार हमे कुछ कारणों के चलते अपना बैंक अकाउंट बंद करना होता है किन्तु हम में से कई लोग इसे ऑनलाइन माध्यम से बड़ी आसानी से बंद करा सकते हैं।
किन्तु सभी लोग ऑनलाइन अपना बैंक अकाउंट बंद करना नहीं जानते तो वे Bank Account Close Application को लिख कर अपना अकाउंट बंद करा सकते हैं। बैंक खाता बंद करने के लिए आपको एप्लीकेशन देनी होती है जिसके बाद आपका बैंक अकाउंट बंद कर दिया जाता है।
1. | आर्टिकल का नाम | हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे बैंक खाता बंद करने के लिए |
2. | BENEFICIARY Name (लाभार्थी) | सभी भारतीय नागरिक |
3. | राज्य | सभी राज्य |
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है | जरूरी डाक्यूमेंट्स
Bank Account Close Application-बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन (हिंदी में)
बहुत सारे बैंक ऐसे हैं जिनमे बैंक अकाउंट को क्लोज करने के लिए ऑनलाइन सुविधा नहीं होती है। आपको ब्रांच में जाकर ही अकाउंट बंद करवाना होगा। जिसके लिए आपको लिखित एप्लीकेशन देनी पड़ती है।
बचत खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन (Saving Bank Account Close Application)
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक (शाखा का नाम)
देहरादून (गांव/शहर का नाम )
विषय -Saving Account/ बचत खाता बंद करवाने के संबंध में आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम (अपना नाम यहाँ लिखें )है और मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर___ (आपका अकाउंट नंबर लिखें) है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते का इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बचत खाता संख्या …………बंद करने की कृपा करें और मेरे खाते की शेष धनराशी मुझे नकद या मेरे इस बैंक अकाउंट ( अपना AC /N लिखें और IFSC लिखें ) में देने की कृपा करे। इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी।
धन्यवाद !
दिनांक__ प्रार्थी का नाम -………………
खाता संख्या-……………….
मोबाइल नं-………………..
पता -……………………..
हस्ताक्षर
चालू खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन(Current Account Close Application)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (शाखा का नाम लिखें)
नेहरू कॉलोनी, देहरादून (अपने गांव/शहर का नाम यहाँ लिखें)
विषय :– चालू खाता बंद करवाने हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि मेरा नाम _ (यहाँ अपना नाम लिखें) है, आपके बैंक का खाताधारक हूँ ;आपकी बैंक शाखा …………(बैंक शाखा का नाम यहाँ लिखें ) में मेरा चालू खाता है। जिसका खाता नंबर ………….. (आपका अकाउंट नंबर/खाता संख्या यहाँ लिखें) यह है। मै अपने इस खाते का प्रयोग अपने निजी कारण से अब नहीं करना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे चालू खाते ………….को बंद करने की कृपा करे और शेष राशी मुझे नकद देने की कृपा करे।मैं सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी।
धन्यवाद !
दिनांक__ प्रार्थी का नाम…….(अपना नाम लिखें)
खाता संख्या-……………………………
मोबाइल नं………………………..
पता ………………………….
हस्ताक्षर
Bank Account बंद करवाने के बाद मनी ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक (अपनी शाखा का नाम यहाँ लिख दें )
लखनऊ (अपने गांव/शहर का नाम यहाँ लिखें)
विषय :– बचत खाता बंद करवाने हेतुआवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि मेरा नाम _ (अपना नाम यहाँ पर लिखें) है, आपके बैंक का खाताधारक हूँ। आपकी बैंक शाखा …………(बैंक शाखा का नाम यहाँ लिखें ) में मेरा बचत खाता है। जिसका खाता नंबर ………….. (आपका अकाउंट नंबर/खाता संख्या यहाँ लिखें) यह है। मै अपने इस खाते का प्रयोग व्यक्तिगत कारण से अब नहीं करना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे चालू खाते ………….को बंद करने की कृपा करे और शेष राशी मुझे इस बैंक अकाउंट। ……..(जिसका नंबर और IFSC आपको यहाँ लिखना होगा )में देने की कृपा करें। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी।
धन्यवाद !
दिनांक__ प्रार्थी का नाम- …………………
खाता संख्या-…………………….
मोबाइल नं-………………………
Bank Account Close करवाने के लिए इन चीज़ों का ध्यान रखें
यदि आप अपना बैंक अकाउंट बंद करवाने चाहते हैं तो इससे पहले आपको कुछ चीज़ों को ध्यान रखना होता है:जैसे –
- आप जिस बैंक का अकाउंट बंद करना चाहते हैं तो ध्यान रखें उस बैंक में कोई भी पैसे नही होने चाहिए।
- यदि उस बैंक अकाउंट में पैसे हैं तो आपके पास कोई अन्य बैंक अकाउंट भी होना चाहिए ताकि आप उन पैसों को अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सको।
- आपको अपने ATM कार्ड को जिस बैंक अकाउंट को क्लोज करना चाहते हैं उससे अनलिंकड करना होगा।
- जिस भी बैंक अकाउंट को आप क्लोज (बंद )करवाना चाहते हों उसमे कोई भी पेंडिग ट्रांजेक्शन नहीं होनी चाहिए।
- बैंक आकउंट बंद करने से पहले आपको अपना ATM ,पासबुक ,चेकबुक इनको आपको अपने बैंक में जाकर देना होगा।
- ये सभी ATM ,पासबुक ,चेकबुक सभी सही स्थिति में होने चाहिए।
यदि आपका कोई ऐसा अकाउंट है जो बंद हो गया है लेकिन आप उसको दोबारा से चालू करवाना चाहते हो तो आप आसानी से अपने बंद बैंक अकाउंट को दोबारा से चालू करवा सकते हो।
बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए जरुरी दस्तावेज/डाक्यूमेंट्स
- बैंक पासबुक
- एटीएम कार्ड
- चेक बुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- क्रेडिट कार्ड
कृपया ध्यान दें यदि आपने अपने बैंक से ATM कार्ड, चेक बुक,क्रेडिट कार्ड नहीं लिया हुआ है तो आपको इन दस्तावेजों को देने की आवश्यकता नहीं होगी आपको बैंक से खाता खुलवाने के समय पर प्राप्त दस्तावेजों को ही खाता बंद करवाने के समय जमा करने होंगे।
Bank Account Close करने की प्रक्रिया
बहुत से बैंक अकाउंट क्लोज करवाने के लिए फॉर्म को उपलब्ध करते है ,किन्तु कुछ बैंकों में फॉर्म नहीं मिलता है वहां पर आपको बैंक खाता बंद (Bank Account Close) करने के लिए एप्लीकेशन लिखनी होती है।
अकाउंट बंद करवाने का कोई भी चार्ज नहीं देना होता है।अगर आपने अपना एप्लीकेशन सबमिट कर दिया या फॉर्म जमा कर दिया है तो आपका अकाउंट बंद होने में लगभग 7 से 10 दिन का समय लगता है।
बैंक अकाउंट बंद करने का चार्ज
यदि आप अपना बैंक खाता बंद करवाने की सोच रहे हैं तो आप एप्लीकेशन लिख कर जरुरी दस्तावेजों के साथ अपना बैंक अकाउंट बंद करवा सकते हैं। यदि आपने अपना बैंक अकाउंट को खुलवाया था और इसे खुलवाए हुए आपको 1 या 2 महीने ही हुए हैं तो आपको इसके लिए बैंक खाता बंद करवाने हेतु कुछ धनराशि 100 से 500 रुपए देने पड़ सकते है।
यदि आपका यह खता जिसे आप बंद करवाना चाहते हैं काफी पुराना था और इसमें अपने लेनदेन भी किया हुआ था तो ऐसे में आपको खाता बंद करवाने के लिए कोई शुल्क नहीं पड़ेगा।
माइनस खाता को ऐसे बंद कराएं
यदि आपके बैंक खाते माइनस में है और आपके द्वारा काफी समय से उस बैंक अकाउंट में कोई भी ट्रांजेक्शन/पैसा जमा नहीं किया है तो आपको इसके लिए सबसे पहले बैंक खाते को बंद करने से पहले उसमे जितना भी पैसा माइनस में है आपको उतना पैसा पहले क्लियर करना होगा जैसे ही आपका बैंक अकाउंट पॉजिटिव में आएगा आप उसके बाद इसे बंद करा सकेंगे।
यदि आप अपना पुराना अकाउंट बंद कर रहे हो और आप नया अकाउंट खोलना चाहते हो तो आपको पता होना चाहिए की नया अकाउंट खोलने के लिए आपको किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी और फॉर्म कैसे भरा जायेगा।
Account Close application in Hindi (FAQs)
जी हां।,आप बैंक खाता बंद करवाने के बाद फिर से अपना नया बैंक खता खुलवा सकते हैं।
आपको चार्ज तभी पड़ता है जॉब आप अपना खाता तय किये गए समय सीमा से पहले बंद करवाते हैं। इसके लिए आपको कुछ शुल्क देना होता है आपको 100 से लेकर 500 रुपए तक की धनराशि बैंक को देनी पड़ सकती है।
जी हां।,यदि आपने उस बैंक से जिसके अकाउंट को आप बंद करवाना चाहते हैं ATM कार्ड लिया हुआ है तो आपको उस बैंक शाखा में जाकर खाता बंद होने के बाद अपने उस एटीएम कार्ड को बैंक में जमा करवाना होता है।
यदि आप बंद होने वाले बैंक खाते का पैसा किसी अन्य बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होगी जिसमे आपको अपने उस बैंक खाते की जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर और IFSC CODE को मेंशन करना होगा जिसमें आप पैसा प्राप्त करना चाहोगे।
यदि आप अपना खाता बंद करवाते हैं तो इस कहते में शेष धनराशि को आप नकद के रूप में या आप चाहें तो इसे अपने दूसरे खाते में ट्राँसफर करवा सकते हैं।
जी हां ,आप एप्लीकेशन लिखकर बैंक शाखा में जाकर इसे देकर अपने चालू खाता ,बचत खाता दोनों ही खातों को बड़ी ही आसानी से बंद करा सकेंगे।
यदि आप बैंक खाता बंद करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एप्लीकेशन लिखनी होगी एप्लीकेशन देने के बाद एक से दो दिन तक का समय लग जाता है। बैंकिंग सेवाओं में कोई समस्या होने पर इसमें आपको लगभग एक सप्ताह तक का समय भी लग सकता है।
आशा करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आप लेख के माध्यम से समझ ही गए होंगे की कैसे आप अपना बैंक अकाउंट को बंद करवाने के लिए Application को लिख सकते हैं। साथ ही बैंक खाता बंद करने के लिए जरुरी दस्तावेज जिनकी आपको आवश्यकता होगी उनके बारे में भी आपको जानकारी लेख में दी गयी है। आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए सभी पाठकों का धन्यवाद।
ऐसे ही जानकारियों को पाने के लिए www.crpfindia.com को बुकमार्क करना न भूलें। यदि आप हमे अपने सुझाव या आपको अपने सवालों को पूछना हो तो हमे कमेंन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके सभी सवालों के जबाब जल्द से जल्द जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।