चेहरे पर बेकिंग सोडा लगाने के फायदे : बेकिंग सोडा का इस्तेमाल हमारे घरों में आमतौर पर खाने पीने की चीजों में किया जाता है। बेकिंग सोडा हमारी सेहत के लिए लाभदायक होता है। क्या आप जानते हैं, कि बेकिंग सोडा का इस्तेमाल हम अपने चेहरे पर भी कर सकते हैं। सोडा में एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल, और एंटीइंफ्लेममेंट्री, और एंटी सेप्टिक तत्व पाए जाते हैं। सोडा का इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर फेस पैक के रूप में कर सकते हैं। ये हमारे चेहरे से कील, मुँहासों और दाग-धब्बों को हटाने में सहायक होता है। बेकिंग सोडा हमारी त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है और इसके इस्तेमाल से हमको क्या फायदे हो सकते हैं, आज हम इस लेख में बताने जा रहे हैं।
इसपर भी गौर करें :- चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे
चेहरे पर बेकिंग सोडा लगाने के फायदे
मृत त्वचा कोशिकाओं को दूर करे – डेड स्किन सेल्स के कारण हमारी त्वचा रूखी और सुस्त बेजान सी हो जाती है। ऐसे में बेकिंग सोडा हमारे चेहरे को चमकाने का काम करता है। बेकिंग सोडा के घोल से आप अपने चेहरे पर मसाज भी कर सकते हैं, और इसको फेस पैक के जैसे लगा कर भी रख सकते हैं। इससे हमारी त्वचा से डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं।
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
स्किन में मॉइस्चर बनाये रखे – अगर आपकी त्वचा शुष्क हो रही हो तो आप शहद और बेकिंग सोडा को मिलकर इसको अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। बेकिंग सोडा हमारी स्किन पर जमी गंदगी को भी साफ़ करता है।
त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए – अगर आप अपने चेहरे पर चमक लाना चाहते हैं। तो आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप इसको संतरे के छिलके के पाउडर में मिलाकर 15 से 20 मिनट तक रखें। और उसके बाद ठंडे पानी से धो लें।
डार्क स्पॉट्स और दाग-धब्बों को दूर करे – जब हमारी त्वचा में मेलानिन की अधिकता होने लगती है, तो तब इससे हमारी त्वचा में काले-काले निशान पड़ने लगते हैं। बेकिंग सोडा में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाये हैं जो की हमारी त्वचा पर होने वाले दाग और धब्बों को दूर करने में सहायक होता है। सोडा में नींबू का रस मिलाकर इसको कुछ समय के लिए चेहरे पर लगा कर छोड़ दें, फिर नार्मल पानी से धुल लें।
यह भी पढ़े :- चेहरे पर नारियल तेल लगाने के फायदे
कुछ सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर
मुँह पर बेकिंग सोडा लगाने से मुँह से मुँह के दाग व धब्बे दूर होते है।
दरअसल बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएंट होता है। जिसकी वजह से यह हाइपरपिगमेंटेशन के कारण होने वाले दाग और धब्बे को हटा देता है।
मुँह पर बेकिंग सोडा और नीम्बू लगाने से आपकी त्वचा अच्छी और गोरी होती है।
जी नहीं बेकिंग सोडा और नीम्बू लगाने से कोई भी हानि नहीं होती है।