आयुष्मान सहकार योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ, उद्देश्य, Sahakar Yojana

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा आयुष्मान सहकार योजना की शुरुआत 19 अक्टूबर 2020 को की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार उन सभी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं और उससे जुडी सुविधाओं को और अधिक मजबूत बनाने के लिए बुनियादी ढाँचे के विकास का कार्य करेगी, जहाँ अभी भी नागरिक स्वास्थ्य सुविधाओं से पूरी तरह वंचित हैं। इसके लिए आयुष्मान सहकार योजना के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में हॉस्पिटल्स व मेडिकल कॉलेज की स्थापना करेगी, जिससे नागरिकों को आसानी से सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा, इसके लिए योजना के बेहतर कार्यन्वयन हेतु राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा ऑपरेटिव सोसाइटी को 10 हजार करोड़ रूपये का कर्ज भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से जो समितियाँ ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए आवेदन करना चाहती हैं वह Ayushman Sahakar Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर ऋण का लाभ प्राप्त कर सकेंगी।

यह भी पढ़े :-

Ayushman-Sahakar-Yojana-Online-Registration
आयुष्मान सहकार योजना

आयुष्मान सहकार योजना 2023

केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुँचाने के लिए आयुष्मान सहकार योजना की शुरुआत की गई है, इस योजना के माध्यम से देश की जो सहकारी समिति ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को उपलब्ध करवाने के लिए अपने इलाके में मेडिकल कॉलेज या हॉस्पिटल की शुरुआत करना चाहती हैं, वह योजना में आवेदन कर ऋण का लाभ कम ब्याज दरों पर प्राप्त कर सकेंगी, NCDC द्वारा सहकारी समूह या समितियों को मेडिकल कॉलेज, मेडिकल सेंटर, डाइग्नोस्टिक सेंटर, लैब खोलने के लिए 9.6 ब्याज प्रतिशत पर ऋण की सुविधा दी जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सकेगा और जिन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं वहाँ मेडिकल कॉलेज व सेंटर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को और मजबूत किया जा सकेगा।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

email letter

Subscribe to our Newsletter

Sarkari Yojana, Sarkari update at one place

Ayushman Sahakar Yojana 2023: Details

योजना का नाम आयुष्मान सहकार योजना
शुरू की गई राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम
साल 2023
आवेदन माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
योजना के लाभार्थी राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
उद्देश्य नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुँचाना
श्रेणी केंद्र सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट www.ncdc.in

आयुष्मान सहकार योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

  • आयुष्मान सहकर योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा।
  • योजना के माध्यम से सकारी समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल खोले जाएँगे।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब, मेडिकल कॉलेजेस, मेडिकल सेंटर्स खोलने के लिए 9.6% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • आयुष्मान सहकार योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक अपने ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त कर बेहतर जीवन यापन कर सकेंगे।
  • सरकार द्वारा योजना के बेहतर संचालन के लिए योजना के अंतर्गत 10 हजार करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है।
  • योजना के तहत सबवेंशन महिला बहुसंख्या सहकारी समिति को 1% पर ब्याज ऋण दिया जाएगा, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाया जा सकेगा।
  • योजना के माध्यम से पिछड़े व स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल की स्थापना से नागरिकों को दूर-दराज जाकर इलाज की सुविधा प्राप्त करने की दिक्कतों से राहत मिल सकेगी।

आयुष्मान सहकार योजना की पात्रता

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है।

  • आयुष्मान सहकार योजना में आवेदन के लिए राज्य या बहु राज्य सहकारी समिति से रजिस्टर्ड सहकारी समिति योजना में आवेदन के पात्र होगी।
  • जो सहकारी समिति योजना के दिशा-निर्देशों को पूरा करती हैं, वह योजना में आवेदन कर सकती हैं।
  • योजना के तहत देश के कानूनों व उपकानूनों की सहमति के अनुसार सेवाएँ शुरू की जा सकती है।

Ayushman Sahakar Yojana के तहत की जाने वाली सेवाएं व कार्यक्रम

योग वैलनेस सेंटर आयुर्वेदिक/एलोपैथिक/यूनानी सिद्ध एलोपैथी व अन्य स्वास्थ्य केंद्र
पेलिएटिव केयर लैबोरटरी
हॉस्पिटल/पिजी/आयुष/डेंटल होस्पाइटल/फिजियोथेरेपी
कॉलेज प्रोग्राम
रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ सेंटर
बुजुर्ग नागरिकों के लिए हेल्थ सेवा मातृ व चाइल्ड केयर सर्विस
विकलांग नागरिकों की स्वास्थ्य सेवा ब्लड बैंक
ट्रॉमा सेंटर नेत्र देखभाल केंद्र
इमरजेंसी सेवा हेल्थ क्लब और जिम
डेंटल केयर सेंटर मेन्टल हेल्थ सर्विसेज

आयुष्मान सहकार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

आयुष्मान सहकार योजना में अपने क्षेत्र में अस्पताल या स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में ऋण के लिए जो आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा। Ayushman-sahakar-yojana-application
  • यहाँ होम पेज पर आपको Common Loan Application Form के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी। Ayushman-sehkar-yojana-registration-form
  • जैसे एक्टिविटी लोन टाइप, टाइप ऑफ़ लोन का चयन करना होगा।
  • सारी जानकारी भरकर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी आयुष्मान शकार योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ब्याज दर देखने की प्रक्रिया

ब्याज दर देखने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आवेदक राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Rate of Interest का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • नए पेज पर आपकी इंटेरसेट रेट पीडीएफ फाईल डाउनलोड हो जाएगी।

सहकार मित्र पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

सहकार मित्र पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक सबसे पहले राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको NCDC एक्टिविटीज के सेक्शन में जाकर सहकार मित्र के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। Sahakar-mitra-portal-registration
  • इसके बाद नए पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा, यदि आप पहले से ही रजिस्टर्ड हैं तो आप आलरेडी रजिस्टर्ड के विकल्प पर क्लिक करके यूज़र नेम और पासवर्ड भरकर लॉगिन कर सकते हैं।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे अपना नाम, ईमेल आईडी, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को भरकर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

वार्षिक विवरण (Annual Statement) देखने की प्रक्रिया

  • वार्षिक विवरण देखने के लिए आवेदक राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको एनुअल रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज पर वार्षिक रिपोर्ट का पीडीएफ खुलकर आ जाएगा।
  • जिसमे मौजूद सभी विवरण आप आसानी से देख सकेंगे।

आयुष्मान सहकारी योजना 2023 से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और इसकी आवेदन प्रक्रिया के आरम्भ होने की जानकारी भी जल्द ही आपको प्रदान करवा देंगे, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment