आर्मी भर्ती रैली राजस्थान 2022। Army Bharti Rally Rajasthan 2022 । राजस्थान आर्मी भर्ती रैली आवेदन प्रक्रिया
आर्मी भर्ती रैली राजस्थान :- दोस्तों आज हम बात करने जा रहें हैं आर्मी भर्ती रैली राजस्थान की, जैसा की आप सब जानते हैं 2022 की आर्मी भर्ती रैली देश भर में जारी करने हेतु, इंडियन आर्मी द्वारा इसके भर्ती रैली कैलेंडर को देशभर में आयोजित होने वाली भर्ती रैली के लिए जारी किया जा चुका है, जिसके अंतर्गत राजस्थान समेत सभी राज्यों के इच्छुक उमीदवार अपने-अपने राज्य की भर्ती रैली में आवेदन कर सकेंगे, Army Bharti Rally Rajasthan 2022 के अंतर्गत राज्य में होने वाली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका हैं, राज्य के जो भी आवेदक आर्मी भर्ती रैली राजस्थान में से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह इसकी जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
यह भी देखें :- राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
Article Contents
राजस्थान आर्मी भर्ती रैली 2022
राजस्थान आर्मी भर्ती रैली 2022 के कैलेंडर को इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है। राजस्थान राज्य के सभी कार्यालयों से जुड़े जिलों के पंजीकृत उम्मीदवार की भर्ती रैली का आयोजन एक साथ अजमेर (राजस्थान) में किया जाएगा। देश के विभिन्न राज्यों में सेना के विभिन्न पदों के लिए भर्ती आयोजित करवाई जा रही हैं, राजस्थान आर्मी भर्ती रैली के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की तिथि …………. से …………. तक रखी गई है, जो राजस्थान के अजमेर जिले में …………. से …………. तक आयोजित करवाई जाएगी।
राज्य के वह उमीदवार जो Rajasthan Army Bharti Rally में आवेदन करना चाहते हैं, वह इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर दी गई निर्धारित तिथि के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद आवेदक अपने राज्य की भर्ती रैली में निर्धारित तिथि में पहुँचकर भाग ले सकते हैं, इसके लिए उन्हें भर्ती से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड भी जारी करवा दिए जाएँगे, जिसे आवेदक ऑनलाइन माध्यम से निकलवा सकेंगे। जिसमे दिए गए समय और तिथि पर उन्हें बताए गए स्थान पर पहुँचना होगा।
Army Bharti Rally Rajasthan 2022
आर्टिकल | आर्मी भर्ती रैली राजस्थान |
साल | 2022 |
आवेदन तिथि | |
भर्ती रैली | |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
शैक्षणिक योग्यता | 10, 10+2 पास |
आधिकारिक वेबसाइट | click here |
राजस्थान आर्मी भर्ती शेड्यूल
जैसा की हमने आपको बताया की राजस्थान आर्मी भर्ती कैलेंडर को इंडियन आर्मी द्वारा जारी कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत राजस्थान के विभिन्न जिलों के स्थित भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों के उम्मीदवार राजस्थान भर्ती रैली में आवेदन कर सकेंगे, जिनके नाम आप यहाँ से जान सकते हैं।
- जोधपुर संभाग : जैसलमेर, जोधपुर , बाड़मेर, पाली, जालौर, सिरोही, नागपुर
- बीकानेर संभाग : हनुमानगढ़, बीकानेर, गंगानगर, चुरू
- जयपुर संभाग : जयपुर, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, दौसा
- अजमेर संभाग : अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक
- उदयपुर संभाग : चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर
- कोटा संभाग : झालावर, बारन, कोटा, बूंदी, राजसमंद
- भरतपुर संभाग : सवाई माधोपुर, भरतपुर, धाौलपुर, करौली
राजस्थान आर्मी भर्ती पोस्ट्स
राजस्थान आर्मी भर्ती हेतु पदों के नाम :- राजस्थान भर्ती रैली में आवेदन हेतु विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदक यहाँ से पदों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- सोल्जर जनरल ड्यूटी
- सोल्जर टेकनिकल नर्सिंग असिस्टेंट (AMC)
- सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर (एविएशन/ एएमएन एग्जामिनर)
- सिपोय फार्मा
- सोल्जर क्लर्क/ इन्वेंटरी मॅनॅग्मेंट/स्टोर कीपर
- सोल्जर ट्रेड्समें
राजस्थान आर्मी रैली भर्ती शैक्षणिक योग्यता
- सोल्जर जनरल ड्यूटी :- अभ्यार्थी 45% अंकों से 10 वीं (हाईस्कूल) पास होना चाहिए और उसके हर विषय में एग्रीगेट 33% अंक होना आवश्यक है।
- सोल्जर टेकनिकल नर्सिंग असिस्टेंट (AMC) :- अभ्यर्थी साइंस स्ट्रीम (Physics, Chemistry, Biology) में 50% अंकों से 12 वीं पास होना चाहिए और प्रतियेक विषय में एग्रीगेट 40 % मार्क्स होने आवश्यक है ।
- सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (एविएशन/ एएमएन एग्जामिनर) :- आवेदक किसी भी स्ट्रीम में 50% अंकों से 12 वीं पास होने चाहिए और हर विषय में 40% अंक होना आवश्यक है।
- सिपोय फार्मा :- अभ्यार्थी 50% अंकों से 10/12 पास होने चाहिए, जिनके पास डी फार्मा डिग्री होनी चाहिए, साथ ही राज्य या केंद्र की फार्मा कौंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी आवश्यक है।
- सोल्जर क्लर्क/ इन्वेंटरी मैनेजमेंट/स्टोर कीपर :- अभ्यार्थी 60% अंकों से किसी भी स्ट्रीम में 10+2 पास ओने चाहिए और उसके हर विषय में एग्रीगेट 50% अंक होने आवश्यक है।
- सोल्जर ट्रेडमेन :- अभियार्थी 33 अंकों से 8/10 वीं पास होने चाहिए।
राजस्थान आर्मी रैली भर्ती (Age limit, physical Standard)
Rajasthan Army Bharti Rally के आवेदन हेतु आयु सिमा और भौतिक मानक की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- सोल्जर जनरल ड्यूटी :- आयु – अभियार्थी की आयु 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लमबाई :- 170 cm
- वजन – 50 Kg
- चेस्ट – 77 cm (5 cm expansion)
- सोल्जर टेकनिकल नर्सिंग असिस्टेंट (AMC) :-आयु – अभियार्थी की आयु 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लमबाई :- 170 cm
- वजन – 50 Kg
- चेस्ट – 77 cm
- सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (एविएशन/ एएमएन एग्जामिनर) :- आयु – अभियार्थी की आयु 17 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लमबाई :- 170 cm
- वजन – 50 Kg
- चेस्ट – 77 cm
- सिपोय फार्मा :- आयु :- अभियार्थी की आयु 17 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लमबाई :- 165 cm
- वजन – 50 Kg
- चेस्ट – 77 cm (5 cm expansion)
- सोल्जर क्लर्क/ इन्वेंटरी मैनेजमेंट/स्टोर कीपर :-आयु – अभियार्थी की आयु 17 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लमबाई :- 162 cm
- वजन – 50 Kg
- चेस्ट – 77 cm (5 cm expansion)
- सोल्जर ट्रेडमेन :-अभियार्थी की आयु 17 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लम्बाई – 170 cm
- वजन – 48 Kg
- चेस्ट – 76 cm (5 cm expansion)
- फिजिकल स्टैण्डर्ड :- दौड़ – उमीदवार को 1.6 km की दौड़ 5 मिनट 30 सैकेंड में पूरी करनी होगी।
- Beam Pull-ups :- 10 Pull-ups 40 marks, 9 Pull-ups 33 marks, 8 Pull-ups 27 marks, 7 Pull-ups 21 marks, 6 Pull-ups 16 marks.
आर्मी भर्ती हेतु आवश्यक दस्तावेज
आर्मी भर्ती रैली आवेदन हेतु अभ्यार्थी के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है, बिना पूरे दस्तावेजों के आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, इसके लिए सभी दस्तावेजों की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक का आधारकार्ड
- पहचान प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- 8 वीं, 10 वीं, 12 वीं की मार्कशीट
- जन्म प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
राजस्थान आर्मी भर्ती रैली आवेदन प्रक्रिया 2022
राजस्थान आर्मी भर्ती रैली के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक को निर्धारित समय से पूर्व ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा, इसके लिए आप इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसमे फॉर्म में पूछी गयी जानकरी भरकर आपको माँगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर आवेदन फॉर्म भरना होगा, आवेदन हेतु आपको अपने आवेदन फॉर्म में अपना वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
राजस्थान आर्मी भर्ती रैली एडमिट कार्ड 2022
Rajasthan Army Bharti Rally के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभियार्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए, भर्ती के 15 दिन पहले एडमिट कार्ड उनके मेल आईडी पर जारी कर दिए जाएँगे, जिसमें दिए गए समय और पते पर आवेदक को दिए गए स्थान पर पहुँचना होगा, साथ ही आपको अपना एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकलवाना आवश्यक होगा, जिसके बिना आवेदक को भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं होने दिए जाएगा, इसलिए आवेदक को अपना एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा।
आर्मी भर्ती सेलेक्शन प्रोसेस
राजस्थान आर्मी भर्ती रैली में फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट में चयनित अभियार्थी को मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है, मेडिकल टेस्ट में व्यक्ति की शारीरिक जाँच की जाती है, जिसके बाद मेडिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभियार्थी को लिखित परीक्षा पास करनी पड़ती है।
लिखित परीक्षा :- लिखित परीक्षा का दिन और समय अभियार्थी के एडमिट कार्ड़ में दर्ज किया गया होता है, लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभियार्थी ही भर्ती के लिए पूरी तरह से चयनित किये जाते है।
आर्मी रिटन एग्जाम सिलेबस :-आर्मी रिटेन एग्जाम सिलेबस की जानकारी अभियार्थी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- GK Syllabus:- History, Sports, Awards and Prizes, Abbreviation, Geography, Terminology, UNO,
- Mathematics Syllabus:– Algebra, Geometry, Fundamental Arithmetical Operation, Trignometry, Mensuration.
- Science Syllabus:- Physics, Chemistry, Biology, Human body, IQ/Numerical ability.
Subject | Syllabus |
General Knowledge | History:- landmarks of Indian history, Important Dates & Battles in Indian HIstory and world history. Awards & Prizes:- Noble Prize, Gallantry awards, National Awards. Geography:- The earth principal peaks, Solar System, Space Exploration, Rivers, Lakes, Wetlands, Soil, Desert, Famous Waterfalls, Tallest buildings, Dams & Power Plant Stations. Sports:- National & International sports. UNO:- International Space Stations, Indian armed force, States & UTs, Constitution of India, Religious communities, Festivals of India and World, India News Agencies, Continents & Sub Continents, Principal languages, National and International Organizations, Books and Authors & Current Affairs. Terminology:-Astronomical terms, Geographical terms, Economical terms. |
Mathematics | Algebra :- Quadratic Equations, Basic Operations & Factorization HCF & LCM. Geometry:- Quadrilaterals, Triangles, Parallelograms, Lines & Angles & Circles. Arithmetic:- Decimal Fraction, Square Roots, Percentage, Average Ratio, Time, Work & Distance, Profit & Loss, Partnership, Constituting of numbers. Mensuration:- Surface area of Cube, Cuboid, Cones, Cylinders & Sphere, Area & Perimeters. |
Science | Physics, Chemistry & Biology:- Questions related to Physics, Chemistry (Based on fundamental and day-to-day activities) Biology:- Scientific terms, Medical Terms, Scientific and Research institutes in India. Human body:- Disease & Prevention, Food and Nutrition, Vitamins, Proteins etc. IQ/Numerical Ability:- Questions Based on the ability of candidates of the age group between 16 & 20 years. |
Rajasthan Army Bharti Rally Result 2022
Army Bharti Rally Rajasthan की लिखित परीक्षा हो जाने के बाद इसका रिजल्ट इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा, जिसमे चयनित छात्रों को नाम चयनित सूची में आ जाएगा।
आर्मी भर्ती रैली राजस्थान से जुड़े प्रश्न/उत्तर
आर्मी भर्ती रैली राजस्थान 2022 के आवेदन हेतु आप इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान आर्मी भर्ती रैली के आवेदन हेतु अभियार्थी के पास उसका आधारकार्ड, पहचान प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, 8 वीं, 10 वीं, 12 वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र
ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि होना आवश्यक है।
Rajasthan आर्मी भर्ती रैली …………. से …………. तक अजमेर राजस्थान में आयोजित करवाई जाएँगी।
आर्मी भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती खोली गयी है जैसा :-
सोल्जर जनरल ड्यूटी
सोल्जर टेकनिकल नर्सिंग असिस्टेंट (AMC)
सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर (एविएशन/ एएमएन एग्जामिनर)
सिपोय फार्मा
सोल्जर क्लर्क/ इन्वेंटरी मॅनॅग्मेंट/स्टोर कीपर
सोल्जर ट्रेड्समें पदों के लिए भर्ती खोली गई है।
Rajasthan Army Bharti Rally में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि …………. तक रखी गई है।
आर्मी भर्ती रैली के एडमिट कार्ड रैली से 15 दिन पहले ही जारी कर दिए जाएँगे।
Rajasthan Army Bharti Rally हेतु केवल राजस्थान के आवेदक ही आवेदन हेतु पात्र होंगे, अन्य राज्य के आवेदक केवल अपने राज्य की भर्ती रैली में ही आवेदन कर सकेंगे।
आर्मी भर्ती रैली राजस्थान से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।