AICTE Swanath Scholarship Scheme 2022 : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) यह तकनीकी शिक्षा के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की परिषद है जो HRD के अंतर्गत काम करती है। यह परिषद छात्रों के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं के माध्यम से उन्हें तकनीकी कोर्सेज जैसे डिग्री या डिप्लोमा को पूरा करने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाती है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से AICTE द्वारा देश में कोविड-19 के कारण आने माता-पिता को खो चुके बच्चे, सशस्त्र बल के बच्चे व कार्यवाही में शहीद हुए अर्ध सैनिक बल के बच्चों को उनकी शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए AICTE Swanath Scholarship Scheme की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से बच्चों को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए सरकार द्वारा स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी।
Article Contents
एआईसीटीई स्वानथ छात्रवृत्ति योजना 2022
एआईसीटीई स्वानथ छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत AICTE द्वारा देश के बच्चों को उन सभी आर्थिक संकट से जूँझ रहे बच्चों को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए किया गया है, इस योजना के माध्यम से ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना के समय अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को खो दिया है उन्हें ऐसे छात्रों और इनके साथ शहीदों हुए सैनिकों के बच्चों को योजना के तहत कवर किया जाएगा, और इन्हे ऐसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों में डिप्लोमा या डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए उच्च शिक्षा जारी रखने हेतु अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद द्वारा प्रतिवर्ष 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान की जाएगी।
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
AICTE स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने वाले छात्रों को ही छात्रवृति का लाभ प्राप्त हो सकेगा, जिसके लिए छात्रों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। एआईसीटीई द्वारा योजना के तहत कुल 2000 छात्रों जिनमे 1000 डिग्री छात्र और 1000 डिप्लोमा छात्र होंगे उन्हें प्रतिवर्ष 50 हजार रूपये राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि छात्रों को डिग्री कोर्स के लिए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने पर 4 वर्षों के लिए और डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश ले चुके छात्रों को तीन वर्ष की अवधि के लिए दी जाएगी।
एआईसीटीई स्वानथ छात्रवृत्ति योजना के लाभ एवं विशेषताएँ
- एआईसीटीई स्वानथ छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए की गई है।
- इस योजना के माध्यम से छात्रों को AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में तकनीकी शिक्षा पाठ्यक्रमों में डिग्री या डिपोल्मा कोर्सेज के लिए स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी।
- AICTE स्वनाथ छात्रवृति योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 2000 छात्रों को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
- योजना में कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खो चुके छात्र, अनाथ या शहीद सैनिकों के बच्चों को स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- डिग्री छात्रों के लिए 4 साल और डिप्लोमा छात्रों के लिए 3 साल के लिए छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी।
- योजना के तहत छात्रों को कॉलेज फीस के भुगतान, किताबे, कंप्यूटर फीस, स्टेशनरी, सॉफ्टवेयर आदी की खरीद के लिए स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी।
- एआईसीटीई स्वानथ छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से देश में वित्तीय संकट से परेशान बच्चे जो अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने में असमर्थ होते हैं, वह छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे।
AICTE स्वानथ छात्रवृति योजना की पात्रता
स्वानथ छात्रवृत्ति योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने वाले छात्रों को ही छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- योजना में आवेदन करने के लिए देश के वह छात्र जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता में से कोई एक या दोनों को खो दिया है, अनाथ या शहीद सशस्त्र सैनिक बालों या अर्धसैनिक बालों के बच्चे आवेदन कर सकेंगे।
- AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थानों और पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
- आवेदक द्वारा यदि एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो।
- यदि आवेदक पहले से ही केंद्र, राज्य या AICTE द्वारा प्रायोजित छात्रवृत्ति का लाभ ले रहें हैं तो वह एआईसीटीई स्वानथ योजना में आवेदन नहीं कर सकेंगे।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये या इससे कम है तो वह योजना में आवेदन के पात्र माने जाएँगे।
एआईसीटीई स्वानथ छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
AICTE स्वानथ छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो नागरिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- इसके लिए आवेदक सबसे पहले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अगले पेज में न्यू यूज़र रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में आपको जानकारी उपलब्ध की गई होगी, जिसे पढ़कर आपको डिक्लेरेशन बॉक्स में टिक करना होगा।
- जिसके बाद आपको Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर योजना का पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आप फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका राज्य, आपका नाम, जन्म की तारीख, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करके रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- इसके बाद आपको अप्लाई फॉर एआईसीटीई स्वानथ छात्रवृत्ति के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर स्कॉलरशिप फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर उसमे माँगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
- सारी जानकारी भर जाने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपकी योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.crpfindia.com को बुकमार्क जरूर करें ।