Adventure Island, Delhi: An Exciting Getaway for Friends and Family

अगर आप भी अपने डेली रूटीन से बोर हो गए है तो बेहतर है की आप कुछ समय के लिए रिलैक्स ले लें और अपना समय किसी अडवेंचरर एक्टिविटीज में लगायें। हालांकि बहुत सारे लोगो को काम से लम्बी वेकेशन नहीं मिलती है ऐसे में सभी के लिए हिल-स्टेशन या टूरिस्ट प्लेस पर जाना संभव नहीं होता। राजधानी दिल्ली के लोगो के लिए जो की अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच ज्यादा घूमने-फिरने का प्लान नहीं कर सकते एडवेंचरर आइलैंड (Adventure Island Delhi) एक आदर्श टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। वही दिल्ली घूमने आये टूरिस्ट को भी यह जगह जरूर घूमनी चाहिए। एडवेंचर आइलैंड राजधानी दिल्ली के रोहिणी में स्थित एक फन और अम्यूसमेंट पार्क है जहाँ सभी वर्ग उम्र के लोगो के लिए विभिन प्रकार की फन एक्टिविटीज, अम्यूसमेंट राइड्स और विभिन प्रकार की रोमांचक गतिविधियाँ उपलब्ध है।

यह भी पढ़िए :- 10 Water Parks In Delhi NCR | Timings, Tickets

Adventure Island
Adventure Island Delhi

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले की अडवेंचरर आइलैंड लोकेशन, एंट्री- फ़ीस, टिकट-फ़ीस, फन-एक्टिविटीज, टाइमिंग, मुख्य आकर्षण, राइड्स, पेड-अट्रैक्शन क्या-क्या है साथ ही यहाँ कैसे पहुँचे (Adventure Island, Delhi: An Exciting Getaway for Friends and Family- location, entry-fees, ticket-fess, fun-activities, timing, main-attracation, rides and paid attraction, how to reach) सम्बंधित जानकारी भी आपको आर्टिकल के माध्यम से प्रदान की जाएगी ? अगर आपके घर में छोटे-छोटे बच्चे है तो आप बच्चो के लिए भी वीकेंड पर Adventure Island का टूर प्लान कर सकते है तो चलिए शुरू करते है।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

Article Contents

Adventure Island, Delhi, overview

पार्क का नाम Adventure Island
पार्क का प्रकार water Amusement & Theme Park
लोकेशन रोहिणी, दिल्ली
टाइमिंग 11:00 am – 7:00 pm
मुख्य अट्रैक्शन राइड्स, मेट्रो वाकिंग, लैगून
अन्य आकर्षण म्यूजियम, प्लेनेट पोगो
कौन-कौन जा सकता है सभी उम्र के नागरिक
नजदीकी मेट्रो स्टेशन रिठाला मेट्रो स्टेशन
वेबसाइट adventureisland.in

Adventure Island, Delhi, location, entry-fees, ticket-fess, timing

Adventure Island दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित है। यहाँ से नजदीकी मेट्रो स्टेशन रिठाला मेट्रो स्टेशन है। Adventure Island की एंट्री फीस का विवरण इस प्रकार से है :-

ग्रुप सामान्य दिन शनिवार रविवार सरकारी छुट्टी वाले दिन
बच्चे  550 रुपए 600 रुपए600 रुपए600 रुपए
व्यस्क  550 रुपए600 रुपए600 रुपए600 रुपए
सीनियर सिटीजन  350 रुपए 350 रुपए 350 रुपए 350 रुपए

Adventure Island-timing

पार्क खुलने का समय प्रातः शाम
सामान्य दिनों में 11:00 बजे 07:00 बजे
हैप्पी आवर्स 5 PM 7 PM

एडवेंचरर आइलैंड, मुख्य आकर्षण

Adventure Island में सभी वर्ग के उम्र के लोगो के लिए अम्यूसमेंट और फन राइड्स की सुविधा प्रदान की गयी है। यहाँ मुख्य अट्रैक्शन इस प्रकार से है :-

  • एडल्ट राइड्स (Adult Rides)- Adventure Island का मुख्य आकर्षण एडल्ट राइड्स है। यहाँ कई प्रकार की रोमांचकारी एडल्ट राइड्स उपलब्ध है जो की व्यस्क नागरिको को राइड्स का पूरा रोमांच उपलब्ध करवाती है। यहाँ राइड्स पर आप गगन को चूमते हुए प्रतीत होंगे हालांकि कमजोर दिल वालो के लिए यह राइड नहीं है। अगर आप कुछ देर के लिए अपने दिल की धड़कन को बढ़ाना चाहते हो तो आपको निश्चित रूप से ही एडल्ट राइड्स को ट्राई करना चाहिए। एडवेंचरर पार्क विभिन प्रकार की एडल्ट राइड्स की सुविधा प्रदान करता है जिनमे साइड-विंडर (Side Winder) लाइटिंग (Lightning) बोल्ट-स्काई (BoltSky), राइडर्स साइड (Riders Side), विंडर (Winder) Z-फ़ोर्स (Z-Force), स्प्लैश डाउन (Splash Down) प्रमुख है।

(Adult Rides) Adventure Island

  • किड्स एंड फैमिली राइड्स (Kids and Family Rides)- अगर आप पूरी फैमिली के साथ राइड्स का आनंद लेना चाहते है तो किड्स एंड फैमिली राइड्स के अंतर्गत भी आपको विभिन प्रकार के विकल्प मिलते है। यहाँ फैमिली राइड्स को ध्यान में रखते हुए वेव रॉकर एवं बुश बुग्गीस की सुविधा दी गयी है। अगर आपका परिवार बड़ा है तो आप वेव रॉकर (Wave Rocker) राइड्स का मजा ले सकते है वही छोटे परिवार वालों के लिए बुश बुग्गीस ‘(Bush Buggies) बेहतर चॉइस है। वही छोटे बच्चो के लिए भी यहाँ विभिन प्रकार की टॉय राइड्स उपलब्ध है।

Kids and Family Rides

  • वॉटर राइड्स (Water Rides)- अगर आप राइड्स का पूरा मजा ले चुके है तो आप कुछ समय वॉटर राइड्स में भी बिता सकते है। यहाँ आपको विभिन प्रकार की वाटर राइड्स के ऑप्शन मिलेंगे जिससे की आप अपने आपको तरोताजा कर सकते है। एक्वा बम्प (Aqua Bump), अमेज़न मिस्ट फारेस्ट (Amazon Mist Forest), शा-ला-ला (SHA LA LA), स्वान बोट (Swan Boat), स्प्लैश पूल (Splash Pool), H2O यहाँ की मुख्य वॉटर राइड्स है . अगर आप पूरे परिवार के साथ स्विमिंग का मजा लेना चाहते तो स्प्लैश पूल (Splash Pool) आपको रोमांच से भर देगा। वही अगर आप एडवेंचरर एक्टिविटीज करना चाहते है तो H2O हर्डल का मजा ले सकते है।

Water Rides adventure park

  • पेड अट्रैक्शन (Paid Attractions)- राइड्स और अम्युजमेन्ट के अतिरिक्त भी आपको एडवेंचरर पार्क में विभिन प्रकार के पेड-अट्रैक्शन मिलते है जिनमे क्लिक आर्ट म्यूजियम सबसे प्रसिद्ध है। यहाँ आप विभिन प्रकार की आर्ट का सुन्दर कलेक्शन देख सकते है। इसके अतिरिक्त यहाँ बच्चो और सीनियर सिटीजन के लिए भी कई तरह की दर्शनीय चीजें मौजूद है।

यह भी पढ़िए :- 52 Places To Visit In Bangalore

एडवेंचरर आइलैंड, अन्य आकर्षण

  • मेट्रो वॉक (Metro Walk)- अगर आप दिन भर की गतिविधियों से थक चुके है और कुछ देर आराम करना चाहते है तो मेट्रो वॉक आपको रिलैक्स होने का टाइम देता है। यहाँ आप विभिन प्रकार के टेस्टी खाने का आनंद ले सकते है जहाँ आपको कई प्रकार की वैरायटी मिल जाएँगी। वही अगर आप शॉपिंग करने की सोच रहे है तो मेट्रो वॉक में इसकी सुविधा भी उपलब्ध है। यहाँ आपको विभिन प्रकार की शॉपिंग की दुकानें मिल जाएँगी जहाँ से आप लोकल और इंटरनेशनल ब्रांड्स के कपड़े खरीद सकते है। इसके अतिरिक्त यहाँ कई प्रकार की अन्य वस्तुओं की खरीददारी भी की जा सकती है।
  • प्लेनेट पोगो (Planet Pogo)- एडवेंचर पार्क में आपको कभी भी खत्म ना होने वाला रोमांच उपलब्ध करवाने के लिए प्लेनेट पोगो की स्थापना की गयी है। यह जगह बच्चो को ध्यान में रखकर बनायी गयी है जहाँ वे अपने पसंदीदा कार्टून करैक्टर से मिल सकते है। इसके अलावा यहाँ आपको बांधे रखने के लिए कई प्रकार की मैजिक-ट्रिक्स, एक्ट्स और अन्य गतिविधियां उपलब्ध करवाई गयी है। वही अगर आप आग का खेल देखना चाहते है तो आपको यहाँ आग का शो भी देखने को मिलेगा ।
  • लैगून (Lagoon)- अगर आप बोटिंग का मजा लेना चाहते है तो एडवेंचर पार्क में स्थित लैगून में स्वान बोटिंग का मजा ले सकते है। यह लैगून एक कृत्रिम झील है जो को एडवेंचर पार्क को मेट्रो वॉक से जोड़ने के लिए बनायी गयी है। यहाँ आप स्वान बोट में फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है।

इसके अतिरिक्त भी आपको यहाँ डी-मॉल, जापानीज पार्क, ex-मॉल, कोरोनेशन पार्क, पीतमपुरा पार्क, भलस्वा गोल्फ कोर्स जैसे अन्य टूरिस्ट प्लेस का मजा ले सकते है। अगर आपके पास समय है तो आपको पार्क के नजदीकी जगहों को जरूर विजिट करना चाहिए।

Adventure Island, how to reach

एडवेंचर आइलैंड पहुंचने के लिए आप नजदीकी मेट्रो स्टेशन रिठाला से यहाँ पहुँच सकते है। रिठाला यहाँ का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन है जो की यहाँ से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है। इसके अतिरिक्त इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्राइवेट व्हीकल के माध्यम से भी आप यहाँ पहुँच सकते है। अपनी सुविधा के अनुसार आप मेट्रो या हवाई मार्ग का विकल्प चुन सकते है।

Adventure Island सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Adventure Island कहाँ स्थित है ?

Adventure Island दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित है। Adventure Island का पूरा पता इस प्रकार से है :-
Adventure Island Limited
Opposite Rithala Metro Station,
Sector-10, Rohini,
New Delhi-110085

एडवेंचरर पार्क किस प्रकार का पार्क है ? यह किस चीज के लिए प्रसिद्ध है ?

एडवेंचरर पार्क वाटर और अम्यूसमेंट पार्क है। यहाँ आप विभिन प्रकार की राइड्स का मजा ले सकते है। इसके अतिरिक्त यहाँ वॉटर राइड्स भी उपलब्ध है।

बच्चो के लिए इस पार्क में क्या सुविधा उपलब्ध है ?

एडवेंचरर पार्क में बच्चो के लिए विभिन प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध है। यहाँ बच्चो के लिए किड्स एंड फैमिली राइड्स, वॉटर राइड्स जैसी सुविधाएँ उपलब्ध है। साथ ही प्लेनेट पोगो में बच्चे अपने पसंदीदा कार्टून करैक्टर को भी देख सकते है। बच्चो के लिए टॉय राइड की सुविधा भी प्रदान की गयी है।

एडवेंचरर पार्क खुलने का समय क्या है ?

एडवेंचरर पार्क प्रातः 11 बजे खुलता है और शाम 7 बजे बंद होता है। हैप्पी आवर्स में यह शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक खुलता है।

एडवेंचरर पार्क में टिकट का मूल्य क्या है ?

एडवेंचरर पार्क में सामान्य नागरिको के लिए टिकट 550 रुपए का है जबकि सीनियर सिटीजन के लिए यह मूल्य 350 रुपए है। हालांकि सरकारी छुट्टियों के दिन टिकट का मूल्य अधिक होता है।

एडवेंचरर पार्क का नजदीकी स्टेशन कौन सा है ?

एडवेंचरर पार्क का नजदीकी मेट्रो स्टेशन रिठाला मेट्रो स्टेशन है। यहाँ से आप आसानी से एडवेंचरर पार्क पहुँच सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram