आधार कार्ड ग्राहक सेवा नंबर- टोल फ्री – Aadhaar Card Customer Care

अगर आप भी आधार कार्ड धारक है और आधार कार्ड से सम्बंधित सवालों के जवाब चाहते हैं या आधार कार्ड से रिलेटेड कोई जानकारी चाहते हैं तो आप UIDAI के टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क करके अपना सवाल पूछ सकते हैं । आज हम आपको आधार कार्ड कस्टमर केयर (Aadhaar Card Customer Care) रीजनल सेंटर का टोल फ्री नम्बर के बारे में बताने जा रहे है, यहां से आप अपने क्षेत्र के आधार कार्ड सेंटर का नंबर निकाल सकते हैं और आप आसानी से टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके आसानी से अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। Aadhaar Card Customer Care की ये सुविधा 24×7 उपलब्ध रहती है आप कभी भी कॉल के सकते हैं।

पैन कार्ड टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर

आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर -Aadhaar card Customer Care Toll Free Number

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

ये है आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर

आधार कार्ड से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत के लिए आप इन नंबरों 1947 या 1800 3001947 पर कॉल करें।

Aadhar Card Customer Care Number 2022

अब हम आपको एकटेबल दे रहे है जिसके माध्यम से हम आपको महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है यह टेबल हमने आपको आपकी सुविधा के लिए दिया है जिससे आप इस टेबल को संक्षिप्त रूप में पढ़ सके।

आर्टिकल का नाम आधार कार्ड ग्राहक सेवा नंबर
पोर्टल का नाम यूआईडीएआई
लांच किया गया भारत सरकार के द्वारा
लाभ के इच्छुक देश के नागरिक आधार कार्ड धारक
ऑफिसियल साइट uidai.gov.in
टोल फ्री नम्बर 1947

यूआईडीएआई पोर्टल के लाभ

आइये है यूएआईडीएआई पोर्टल के क्या क्या लाभ है अगर आप भी जानने के इच्छुक है तो नीचे दिए गए प्वाइंट्स को ध्यानपूर्वक देखे।

  • भारत सरकार के द्वारा यूआईडीआई पोर्टल लांच किया गया।
  • देश के सभी आधार कार्ड धारक इस पोर्टल का लाभ ले सकते है।
  • पोर्टल के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड में अगर मिस्टेक हुई है तो आप रीजनल सेंटर मुख्यालय नंबर पर कॉल करके आधार कार्ड में करेक्शन करवा सकते है।
  • आधार कार्ड में करेक्शन करवाने के लिए आपको इधर उधर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • नागरिको के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

ऐसे करें आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट

आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर- टोल फ्री रीजनल सेंटर कॉन्टेक्ट नम्बर

अब हम आपको यूआईडीएआई कॉन्टेक्ट नम्बर बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके आधार कार्ड से सम्बंधित परेशानी बताकर आधार कार्ड में करेक्शन करवा सके।

रीजनल सेंटर कॉन्टेक्ट नम्बर फेक्स नम्बर ईमेल आईडी एड्रेस
बैंग्लोर 080-22340104080-22340310[email protected]खनीजा भवन, नंबर 49, तीसरी मंजिल, साउथ विंग रेस कोर्स रोड, बेंगलुरु – 560001
हैदराबाद040-23739266040-23736662[email protected] छठा फ्लोर, ईस्ट ब्लॉक, स्वर्ण जयंथी कॉम्प्लेक्स, बगल में, मातृअम, हैदराबाद हैदराबाद -500 038, तेलंगाना राज्य
गुरुग्राम0124-2678306[email protected]यूआईडीएआई डेटा सेंटर, प्रौद्योगिकी केंद्र-कार्यालय परिसर प्लॉट नंबर 1, सेक्टर-एम 2, आईएमटी मानेसर, मानेसर (गुरुग्राम) – 122050
रांची[email protected]UIDAI क्षेत्रीय कार्यालय, पहली मंजिल, RIADA केंद्रीय कार्यालय भवन नामकुम औद्योगिक क्षेत्र, STPI लोवाडीह के पास, रांची 834 010
गुहाटी0361-22218190361-2223664[email protected]ब्लॉक- V, फर्स्ट फ्लोर, HOUSEFED कॉम्प्लेक्स, बेलटोला-बसिस्ता रोड, दिसपुर, गुवाहाटी – 781-006
लखनऊ0522-2304979(एनरोलमेंट),
0522-2304978 (SSUP)
[email protected]UIDAI क्षेत्रीय कार्यालय, 03 वीं मंजिल,स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड बिल्डिंग, TC -46 / V, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ – 226 010
नई दिल्ली011-23481126
011-23481110ग्राउंड फ्लोर, प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन, नई दिल्ली -110001

यूआईडीएआई पोर्टल का मुख्यालय नम्बर

यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी आफ इंडिया मुख्यालय का टोल फ्री नम्बर 1947  ईमेल आईडी- [email protected] है इसके अतिरिक्त आप रीजनल सेंटर टोल फ्री नम्बर के माध्यम से आप कॉल करके आप आधार कार्ड में करेक्शन करवा सकते है।

UIDAI पोर्टल के माध्यम से कॉन्टेक्ट नम्बर कैसे निकाले

UIDAI पोर्टल के माध्यम से कॉन्टेक्ट नम्बर कैसे निकाल सकते है ,आइये जानते है अगर आप भी जानना चाहते है तो नीचे दी गयी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।

  • यूएआईडीएआई पोर्टल के माध्यम से कॉन्टेक्ट नम्बर चैक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर होम पेज ओपन हो जायेगा आपके होम पेज पर कॉन्टेक्ट एंड स्पोर्ट का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर यूआईडीएआई मुख्यालय रीजनल ऑफिस का ऑप्शन आयेगा आप अपने अनुसार ऑप्शन चूज कर ले।
  • जैसे ही आप ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे उसके बाद आपकी स्क्रीन पर सभी जानकारी ओपन हो जायेगी।

इस प्रकार आप यूआईडीएआई पोर्टल के माध्यम से आप कॉन्टेक्ट नम्बर चैक कर सकते है।

आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको काफी पसंद आयी होगी अगर आप इस आर्टिकल से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमे कमेंट सेक्शन बताये जिससे आपको जानकारी मिल सके।

इसे भी पढ़े आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

आधार कार्ड ग्राहक सेवा नंबर- टोल फ्री नम्बर से जुड़े सम्बंधित प्रश्न उत्तर

यूएआईडीएआई पोर्टल को किसने लांच किया ?

यूएआईडीएआई पोर्टल को भारत सरकार द्वारा लांच किया गया।

UIDAI पोर्टल लांच करने का उदेश्य क्या है ?

UIDAI पोर्टल को लॉन्च करने का उदेश्य नागरिको को सुविधा प्रदान करना है।

यूएआईडीआई पोर्टल का क्या लाभ है ?

यूएआईडीआई पोर्टल के माध्यम से आप आधार कार्ड से सम्बंधित डिटेल सही करवा सकते है घर बैठे बैठे ऑनलाइन करवा सकते है।

रीजनल सेंटर कॉन्टेक्ट नम्बर के माध्यम से आप क्या कर सकते है ?

रीजनल सेंटर कॉन्टेक्ट नम्बर के माध्यम से आप आधार कार्ड से सम्बंधित डिटेल्स का करेक्शन करा सकते है।

मुख्यालय का टोल फ्री नम्बर क्या है ?

मुख्यालय का टोल फ्री नम्बर 1947 है।

यूआईडीएआई हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

यूआईडीएआई हेल्पलाइन नम्बर 1947 है।

यूआईडीआई पोर्टल की ऑफिसियल साइट क्या है ?

यूएआईडीएआई पोर्टल की ऑफिसियल साइट uidai.gov.inहै।

हेल्पलाइन नम्बर

अगर आप इस आर्टिकल से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैया आपके कोई भी डाउट्स है तो आप हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करें या आप ईमेल भी कर सकते है टोल फ्री नम्बर 1947 है ईमेल आईडी uidai.gov.in है जिससे आपको जानकारी मिल सके आपके डाउट्स क्लियर हो सके।

Leave a Comment

Join Telegram